{"_id":"69138ff45f79a6716d0b9d0b","slug":"woman-walking-on-foot-dies-after-being-crushed-by-truck-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-146636-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: पैदल जा रही महिला की ट्रक से कुचलने पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: पैदल जा रही महिला की ट्रक से कुचलने पर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
राजकली। फाइल फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। गांव रायपुर में खजूरी मोड़ पर सोमवार की देर शाम ट्रक ने पैदल दवा लेने जा रही महिला को कुचल दिया। इसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहार के जिला मोतिहारी के गांव भरथुंइया निवासी 45 वर्षीय राजकली के रूप में हुई, जो गांव शादीपुर में किराये के मकान में रह रही थी। यमुनानगर शहर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत में मृतका के बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय मां राजकली गांव रायपुर में आरा मशीन में काम करती थीं। वह भी मां के साथ काम करता था। सोमवार को दोनों काम पर थे। तभी मां की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें चिकित्सक को दिखाने पैदल ले जा रहा था। इस दौरान जब खजूरी मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से ट्रक चालक ने मां को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मां गिर गईं और उनके ऊपर से ट्रक कुचलते हुए आगे निकल गया। राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। साथ ही सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि शिकायत पर ट्रक चालक भूपिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से दंपती व बच्ची घायल
यमुनानगर। चांदपुर आरओबी पर सोमवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बच्ची घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी।
उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावां के गांव सैदपुर निवासी 34 वर्षीय मंगेश ने बताया कि वह चंडीगढ़ में जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है और 26 वर्षीय पत्नी अंजली व चार वर्षीय बेटी रुद्राक्षी संग चंडीगढ़ में किराये पर रहते हैं। कुछ दिन के लिए गांव लौटे थे, जहां से सोमवार शाम बाइक पर चंडीगढ़ जा रहे थे।
चांदपुर आरओबी पर सामने से अज्ञात कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह, पत्नी अंजली व बेटी रुद्राक्षी बाइक सहित सड़क पर नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर कार चालक भाग गया। राहगीरों ने उन्हें, पत्नी व बेटी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। संवाद
Trending Videos
यमुनानगर। गांव रायपुर में खजूरी मोड़ पर सोमवार की देर शाम ट्रक ने पैदल दवा लेने जा रही महिला को कुचल दिया। इसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहार के जिला मोतिहारी के गांव भरथुंइया निवासी 45 वर्षीय राजकली के रूप में हुई, जो गांव शादीपुर में किराये के मकान में रह रही थी। यमुनानगर शहर थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत में मृतका के बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि 45 वर्षीय मां राजकली गांव रायपुर में आरा मशीन में काम करती थीं। वह भी मां के साथ काम करता था। सोमवार को दोनों काम पर थे। तभी मां की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें चिकित्सक को दिखाने पैदल ले जा रहा था। इस दौरान जब खजूरी मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से ट्रक चालक ने मां को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगते ही मां गिर गईं और उनके ऊपर से ट्रक कुचलते हुए आगे निकल गया। राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। साथ ही सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि शिकायत पर ट्रक चालक भूपिंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार की टक्कर से दंपती व बच्ची घायल
यमुनानगर। चांदपुर आरओबी पर सोमवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती व बच्ची घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी।
उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावां के गांव सैदपुर निवासी 34 वर्षीय मंगेश ने बताया कि वह चंडीगढ़ में जोमेटो कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है और 26 वर्षीय पत्नी अंजली व चार वर्षीय बेटी रुद्राक्षी संग चंडीगढ़ में किराये पर रहते हैं। कुछ दिन के लिए गांव लौटे थे, जहां से सोमवार शाम बाइक पर चंडीगढ़ जा रहे थे।
चांदपुर आरओबी पर सामने से अज्ञात कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह, पत्नी अंजली व बेटी रुद्राक्षी बाइक सहित सड़क पर नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर कार चालक भाग गया। राहगीरों ने उन्हें, पत्नी व बेटी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। संवाद