सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Yamuna Arrows district champion in under-15 football

Yamuna Nagar News: फुटबॉल में अंडर-15 में यमुना एरोज जिला चैंपियन

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Wed, 12 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
Yamuna Arrows district champion in under-15 football
फुटबॉल लीग के दौरान हुनर का प्रदर्शन करते ​खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


जगाधरी। तेजली खेल परिसर में चल रही चार दिवसीय जिला फुटबॉल खेल लीग का समापन हो गया। जिला विजेता बनने के लिए अंतिम दिन छह टीमें मैदान में उतरीं। इस दौरान अडंर-15, अंडर-20 और लड़कियों की टीम के तीन फाइनल मैच करवाए गए। प्रतियोगिता में अंडर-15 में यमुना एरोज, अंडर-20 में तेजली फुटबॉल अकादमी और लड़कियों की टीम में धर्म पब्लिक स्कूल की टीम जिला विजेता बनी।
समापन पर विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यातिथि रहे। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, सभी टीमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर व अन्य खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। समापन समारोह से पूर्व सभी ने दिल्ली कार बम धमाके का विरोध करते हुए मारे गए लोगों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आठ नवंबर को हुआ था। इसमें जिले की 17 टीमों व 10 क्लबों के 340 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान फाइनल मैच लड़कियों के वर्ग में धर्म पब्लिक स्कूल व शहीद उधम सिंह क्लब की टीमों के बीच खेला गया। वहीं, लड़कों की अंडर-15 आयु वर्ग में यमुना एरोज क्लब व डीजीएफसी क्लब और अंडर-20 आयु वर्ग में तेजली फुटबॉल अकादमी व विक्ट्री क्लब के बीच मैच हुए।
लड़कियों में धर्म पब्लिक स्कूल टीम ने शहीद उधम सिंह क्लब को 1-0 के अंतर से हराया। वहीं, अंडर-15 में यमुना एरोज ने डीजीएफसी क्लब को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस दौरान यमुना एरोज ने प्रतिद्वंद्वी खेमे में दो गोल दागे, जबकि डीजीएफसी क्लब टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया। यमुना एरोज ने मैच 2-0 के अंतर से जीता।
वहीं, अंडर-20 में तेजली फुटबॉल अकादमी और विक्टर क्लब के बीच कड़ा मैच हुआ। इस दौरान दोनों टीमें गोल नहीं दाग सकी। मैच बराबरी की ओर बढ़ा, लेकिन इस दौरान टाई ब्रेक में पेनल्टी शूट में तेजली फुटबॉल अकादमी टीम ने एक गोल करके मैच जीत लिया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल में हार-जीत का नहीं बल्कि खिलाड़ियों के जज्बे और जुनून का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने वालों को परिश्रम करने की आदत हो जाती है, जो उन्हें हर राह पर सफलता दिलवाती है। इस दौरान मेयर सुमन बहमनी, करनाल की मेयर एवं ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की अध्यक्षा रेणू बाला गुप्ता, पूर्व मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल, आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, डॉ. बलवान सिंह, जिला महामंत्री नरेंद्र राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।

फुटबॉल लीग के दौरान हुनर का प्रदर्शन करते खिलाड़ी। संवाद

फुटबॉल लीग के दौरान हुनर का प्रदर्शन करते खिलाड़ी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed