सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Yamunanagar: 12 lakh 50 thousand cheated on pretext of sending to America, boy held hostage for demanding five

Yamunanagar: अमेरिका भेजने का झांसा दे 12 लाख 50 हजार ठगे, पांच लाख की मांग को लेकर लड़के को बनाया बंधक

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 25 Aug 2023 03:42 PM IST
सार

तीन जुलाई को जतिन ने फोन करके रामकुमार को बताया कि उसे दिल्ली ले आया गया है। 20 जुलाई तक रामकुमार की जतिन से बात होती रही। जतिन ने रामकुमार को बताया कि मुकेश ने उसे अज्ञात जगह पर बंधक बनाया हुआ है और अपने घर से पांच लाख की मांग करने का दबाव बना रहा है।

विज्ञापन
Yamunanagar: 12 lakh 50 thousand cheated on pretext of sending to America, boy held hostage for demanding five
ठगी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करनाल के एजेंट मुकेश ने खंड साढौरा के गांव लाहड़पुर के जतिन को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उसके पिता रामकुमार से 12.50 लाख ठग लिए। वहीं अब पांच लाख की मांग को लेकर जतिन को अज्ञात जगह पर बंधक बनाया हुआ है। इकलौते बेटे का कोई अता पता न मिलने व उसकी सलामती को लेकर परेशान रामकुमार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने राम कुमार की शिकायत पर आरोपी मुकेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos


38 लाख में हुआ था अमेरिका भेजने का सौदा
रामकुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि जुलाई 2022 में उसकी मुलाकात मुकेश से हुई थी। आरोपी ने उसे कहा कि उसने काफी युवकों को विदेश भेज दिया है। वह उसके लड़के को भी अच्छे रोजगार के लिए अमेरिका भेज देगा। वह उसके लड़के को अमेरिका में अच्छी कंपनी में लगवाकर तीन हजार डॉलर प्रति माह नौकरी दिलवा देगा। मुकेश ने उसके बेटे जतिन को अमेरिका भेजने के लिए 38 लाख का खर्चा बताया। रामकुमार ने बेटे के भविष्य के लिए अपनी जमीन बेचकर अलग-अलग तारीखों में मुकेश को 12.50 लाख दे दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोपी ने दुबई, श्रीलंका व कई अन्य देशों में भेजा
इसके बाद मुकेश ने जतिन का पासपोर्ट व अन्य कागजात ले लिए। कई माह तक अमेरिका भेजने का झांसा देकर आखिरकार अप्रैल 2023 में जतिन को दुबई भेज दिया गया। वहां से उसे अमेरिका भेजे जाने की बात कही गई। लेकिन एक माह तक दुबई रहने के बाद जतिन को श्रीलंका भेज दिया गया। वहां से जतिन को वक्कू भेज दिया। वहां भी एक माह रहने के बाद जतिन को पहले उज्बेकिस्तान और फिर थाईलैंड भेज दिया गया। 

पुलिस ने करनाल के एजेंट मुकेश पर किया केस दर्ज
तीन जुलाई को जतिन ने फोन करके रामकुमार को बताया कि उसे दिल्ली ले आया गया है। 20 जुलाई तक रामकुमार की जतिन से बात होती रही। जतिन ने रामकुमार को बताया कि मुकेश ने उसे अज्ञात जगह पर बंधक बनाया हुआ है और अपने घर से पांच लाख की मांग करने का दबाव बना रहा है। रामकुमार ने इस बारे में मुकेश से बात की तो उसने धमकाया कि अगर अपने बेटे को सलामत चाहते हो तो पांच लाख दे दो।

रामकुमार ने बताया कि इसके बाद से उसकी जतिन से कोई बात नहीं हुई है। इस बारे में मुकेश से बात करने पर वह उसे गुमराह करने के अलावा धमकियां देता है। उसने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच अधिकारी एसआई रणबीर सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी मुकेश पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed