{"_id":"658ef166822bdc49f30f11e3","slug":"young-man-murdered-by-biting-his-cheek-due-to-old-rivalry-in-yamunanagar-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोस्तों ने मार डाला: भाई बोला- गला घोटकर कर दी युवक थी युवक की हत्या, कंबल में लपेट कलेसर जंगल में फेंका शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्तों ने मार डाला: भाई बोला- गला घोटकर कर दी युवक थी युवक की हत्या, कंबल में लपेट कलेसर जंगल में फेंका शव
अमर उजाला नेटवर्क, यमुनानगर
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 29 Dec 2023 09:48 PM IST
सार
सतीश ने बताया कि 17 दिसंबर को उसके भाई गुरमीत ने किसी के मोबाइल से उनसे बात की थी, तब गुरमीत ने कहा था कि संदीप व पिंटू शराब पीकर उससे मारपीट कर रहे हैं। उस समय उसने मध्य प्रदेश में होने की बात कही थी, तब उसने मोबाइल वाले व्यक्ति को उसके भाई गुरमीत को घर छोड़ने के लिए कहा था।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यमुनानगर में तीन दिन पहले कलेसर जंगल से मिले युवक की शिनाख्त जींद के गांव सिंहसर निवासी गुरमीत (20) के रूप में हुई है। मृतक के भाई सतीश कुमार व जीजा राजिंद्र ने उसकी पहचान की। सतीश का आरोप है कि उसके भाई गुरमीत की हत्या की गई है। उसने अपने गांव के ही संदीप व पिंटू पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
Trending Videos
आरोप है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई को पहले पीटा। फिर उसका गला घोट हत्या कर शव को कंबल में लपेट कलेसर जंगल में फेंका। मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर आरोपी संदीप व पिंटू पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई गुरमीत मजदूरी करता था। चार दिसंबर को उसके भाई के दोस्त संदीप व पिंटू उसे घुमाने की बात कहकर अपने साथ ट्रक पर लेकर गए थे। उन्हें ट्रक में मध्य प्रदेश से कोई माल लोड करना था, जिसे हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उतारना था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोग तभी से उसकी तलाश कर रहे थे।
सतीश ने बताया कि 17 दिसंबर को उसके भाई गुरमीत ने किसी के मोबाइल से उनसे बात की थी, तब गुरमीत ने कहा था कि संदीप व पिंटू शराब पीकर उससे मारपीट कर रहे हैं। उस समय उसने मध्य प्रदेश में होने की बात कही थी, तब उसने मोबाइल वाले व्यक्ति को उसके भाई गुरमीत को घर छोड़ने के लिए कहा था। इसके बाद से ही उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। करीब छह दिन पहले उसने संदीप व पिंटू से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह यमुनानगर में दामला के पास गुरु नानक ढाबा पर है। उसका भाई गुरमीत उन्हें सोता हुआ छोड़कर कहीं चला गया।
इसके बाद 25 दिसंबर को वह अपने जीजा राजिंद्र के साथ गुरमीत की तलाश में यमुनानगर आया था। यहां उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाना में दर्ज कराई। 28 दिसंबर को उन्हें एक शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा होने की सूचना मिली। वह अपने जीजा के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, जहां उन्हें उसके भाई गुरमीत का शव रखा हुआ मिला। आरोप है कि संदीप व पिंटू ने ही उसके भाई गुरमीत की हत्या की है। दोनों आरोपियों के साथ लगभग एक माह पहले गुरमीत का झगड़ा हो गया था। इस बात को लेकर ही वह रंजिश रखे हुए थे। इसी रंजिश में उनके भाई की हत्या की गई है।
सतीश ने बताया कि गुरमीत के माथे पर दाहिनी आंख के उपर, दाहिने तरफ मुंह पर, गले, टांगों व शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस के माध्यम से उन्हें पता चला कि शव कंबल में लिपटा हुआ कलेसर जंगल में दीवार के पास पड़ा हुआ था। संदीप का आरोप है कि गुरमीत की संदीप व पिंटू ने गला घोटकर व शऱीर पर चोटे मारकर पुरानी रंजिश में हत्या की और उसकी लाश को खुर्द बुर्द करने के लिए कंबल में लिपेटकर कलसर जंगल में फेंका था।