{"_id":"6929913bf06addc84e0ce57f","slug":"205-vehicles-crossed-on-the-first-day-the-strategic-manali-leh-route-reopened-after-video-conferencing-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Manali-Leh Route: पहले दिन 205 वाहन हुए आरपार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद दोबारा खुला सामरिक मनाली-लेह मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Manali-Leh Route: पहले दिन 205 वाहन हुए आरपार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद दोबारा खुला सामरिक मनाली-लेह मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, केलांग (लाहौल-स्पीति)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 28 Nov 2025 06:03 PM IST
सार
मनाली-लेह सामरिक मार्ग को फिर यातायात के लिए खोल दिया गया है। शुक्रवार को पहले दिन 205 वाहन लेह और मनाली की तरफ आरपार हुए। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
रोहतांग दर्रा
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लाहौल-स्पीति और लद्दाख प्रशासन के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मनाली-लेह सामरिक मार्ग को फिर यातायात के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले 21 नवंबर को खराब मौसम और ब्लैक आइस की आशंका के चलते इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को पहले दिन 205 वाहन लेह और मनाली की तरफ आरपार हुए।
Trending Videos
दारचा पुलिस चेकपोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार मनाली से लेह की ओर 167 छोटे-बड़े वाहन रवाना हुए, जबकि लेह से दारचा की ओर 38 वाहन पहुंचे। दारचा से सरचू तक वाहनों की आवाजाही सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई और दोपहर बाद 3:00 बजे तक ही जारी रही। 3:00 बजे के बाद किसी भी तरह के वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। मौसम साफ रहने की स्थिति में नेशनल हाईवे-3 पर दारचा से सरचू के बीच आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, पर्यटन कारोबारियों और यात्रियों को काफी सुविधा मिली है। उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह मौसम के मिजाज पर निर्भर करेगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह यात्रा से पहले मौसम और ट्रैफिक एडवाइजरी की जानकारी अवश्य लें।