{"_id":"69299e02036cb4359a08a071","slug":"himachal-news-chandigarh-to-reckong-peo-for-three-days-heli-taxi-available-daily-from-shimla-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: चंडीगढ़ से रिकांगपियो तीन दिन, शिमला से रोज मिलेगी हेली टैक्सी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: चंडीगढ़ से रिकांगपियो तीन दिन, शिमला से रोज मिलेगी हेली टैक्सी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 28 Nov 2025 06:36 PM IST
सार
चंडीगढ़-संजौली-रामपुर-रिकांगपिओ और रिकांगपिओ-रामपुर-संजौली-चंडीगढ़ रूट पर पवन हंस कंपनी हफ्ते में तीन दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को उड़ान होगी। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
हेली टैक्सी (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़, शिमला और किन्नौर के बीच बहुप्रतीक्षित हेली टैक्सी सेवा जल्द शुरू होने वाली है। प्रदेश सरकार ने इन सेवाओं के लिए पवन हंस लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। चंडीगढ़-संजौली-रामपुर-रिकांगपिओ और रिकांगपिओ-रामपुर-संजौली-चंडीगढ़ रूट पर पवन हंस कंपनी हफ्ते में तीन दिन सोमवार, वीरवार और शनिवार को उड़ान होगी।
Trending Videos
शिमला-रिकांगपिओ-रिकांगपिओ-शिमला रूट पर हफ्ते के सात दिन हेरिटेज एविएशन हेली टैक्सी का संचालन करेगी। दोनों कंपनियों ने अपने-अपने रूटों पर उड़ानों का सफल ट्रायल कर लिया है। फिलहाल रिकांगपिओ के आईटीबीपी हेलीपैड से हेली टैक्सी सेवाएं संचालित की जाएंगी, शारबो हेलीपोर्ट तैयार होने के बाद संचालन शिफ्ट कर दिया जाएगा। हेली टैक्सी सेवाओं के लिए किराये की दरें, हेलिकाप्टर की सिटिंग क्षमता और और सेवा की औपचारिक शुरूआत की तिथी अगले सप्ताह तय कर ली जाएगी। हेली टैक्सी सेवा शुरू होने से जहां शिमला और किन्नौर जिला में पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी वहीं आपातकालीन स्थिति में एयर एंबुलेंस सेवा की मदद से मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़, शिमला और रिकांगपिओ के बीच पवन हंस और हेरिटेज एविएशन हेली टैक्सी सेवा का संचालन करेगी। दोनों कंपनियों के रूट फाइनल कर दिए गए हैं। किराये की दरें तय करने के बाद जल्द सेवाओं की औपचारिक शुरूआत कर दी जाएगी। - विवेक भाटिया, निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग