सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Ban on direct elections remains this time too selection will be based on merit

छात्र संघ चुनाव : प्रत्यक्ष चुनाव पर प्रतिबंध बरकरार, इस बार भी मेरिट से ही मननोयन

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 13 Sep 2024 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल में इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। कॉलेज प्राचार्यों की कुलपति के साथ हुई बैठक में छात्र संघ चुनाव पर राय लेने के बाद विवि की हाई पावर कमेटी ने इस बार मेरिट के आधार पर ही एससीए का मनोनयन करने का निर्णय लिया है।

Ban on direct elections remains this time too selection will be based on merit
छात्र संघ चुनाव। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों में इस बार भी प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। इस सत्र में भी मेरिट के आधार पर ही विवि परिसर और कॉलेजों में एससीए का मनोनयन होगा। कॉलेज प्राचार्यों की कुलपति के साथ हुई बैठक में छात्र संघ चुनाव पर राय लेने के बाद विवि की हाई पावर कमेटी ने इस बार मेरिट के आधार पर ही एससीए का मनोनयन करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अनुमति के बाद विवि के कुलसचिव ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार विवि के डीएसडब्लू कार्यालय और कॉलेज प्राचार्यों को 18 से 27 सितंबर के बीच यूनिवर्सिटी स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन और कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन (सीएससीए ) के 2016 में बनाए गए संविधान के अनुसार एससीए का गठन करना होगा।

loader
Trending Videos


प्राचार्यों को तय की समय अवधि में सीएससीए का गठन कर इसकी लिस्ट विवि को भेजने के निर्देश दिए हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ममता मोक्टा ने विभागों को तय अवधि में एससीए गठन की प्रक्रिया को पूरा करने को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें विभागों को विभागीय प्रतिनिधियों की मेरिट आधार पर विभागाध्यक्षों को अनुशंसा करनी होगी। विभागाध्यक्ष और निदेशक की ओर से मनोनयन के फार्म 21 सितंबर दो बजे तक डीएसडब्लू कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। इसी के आधार पर 27 सितंबर तक विवि परिसर की स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन का गठन किया जाना है। 21 सितंबर तक विभागों की ओर से मनोनयन को लेकर अनुशंसा न पहुंचने पर पात्र छात्र का एसीए के लिए मनोनयन होने की पूरी जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष और संस्थान के निदेशक की रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पीजी विद्यार्थियों के लिए यह 25 साल आयु तय
शिमला। विश्वविद्यालय की एससीए में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स से मेरिट आधार पर मनोनीत होने वाले विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई 2024 तक 25 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। एलएलएम , एमटेक और पीएचडी शोधार्थी प्रतिनिधि सदस्य के लिए 31 जुलाई 2024 तक 28 वर्ष की आयु सीमा तय है।

2014 से नहीं हो रहे प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव
विवि और कॉलेज परिसरों में 2014 में हुई हिंसा के बाद एससीए चुनाव पर रोक लगा दी गई। दस साल बीत जाने पर भी विवि प्रशासन और प्रदेश सरकार चुनाव बहाल करवाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। 2016 में विवि ने लिंग्दोह कमेटी की सिफारिशों और विवि के स्तर पर बनी विशेष कमेटी की अनुशंसा पर मेरिट आधार पर कॉलेज और विवि की एससीए के गठन का संविधान बनाकर लागू किया।

बहाली की मांग कर रहे छात्र संगठन फिर निराश
लगातार दस सालों से प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे छात्र संगठनों की उम्मीदों पर इस बार भी पानी फिर गया है। उम्मीद थी कि छात्र नेता रहे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस बार चुनाव पर लगी रोक को हटाएंगे, जो पूरी नहीं हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed