{"_id":"69245c7c42d800fc250cbbc7","slug":"15-main-and-five-stand-by-players-selected-in-each-category-of-trials-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-149011-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: ट्रायल के हर वर्ग में चुने गए 15 मुख्य और पांच स्टैंड बाय खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: ट्रायल के हर वर्ग में चुने गए 15 मुख्य और पांच स्टैंड बाय खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
जुखाला में आयोजित ट्रायल में खो-खो में भाग लेते हुए खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
जुखाला में संपन्न हुए सीनियर और सब जूनियर खो-खो टीम के ट्रायल
जिले भर से 200 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
चयनित खिलाड़ी मंडी, ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में लेंगे भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले की सीनियर पुरुष एवं महिला खो-खो टीम और सब जूनियर गर्ल्स टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल जुखाला में हुए। ट्रायल में जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन बिलासपुर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि ट्रायल के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए थे। यह ट्रायल एसोसिएशन के जिला महासचिव चुनी लाल ठाकुर और कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह की देखरेख में संपन्न हुए। इसमें मुकेश कटवाल, रमेश गोयल, मनोज कुमार और अश्वनी ठाकुर ने सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग में 15 मुख्य और पांच स्टैंड बाय खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द ही प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। सीनियर वर्ग में चयनित खिलाड़ी 13 और 14 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं सब जूनियर गर्ल्स टीम ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला अध्यक्ष पवन ठाकुर ने चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि सभी चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेंगे।
Trending Videos
जिले भर से 200 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
चयनित खिलाड़ी मंडी, ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा में लेंगे भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। जिले की सीनियर पुरुष एवं महिला खो-खो टीम और सब जूनियर गर्ल्स टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल जुखाला में हुए। ट्रायल में जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन बिलासपुर के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि ट्रायल के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन की तरफ से व्यापक प्रबंध किए गए थे। यह ट्रायल एसोसिएशन के जिला महासचिव चुनी लाल ठाकुर और कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह की देखरेख में संपन्न हुए। इसमें मुकेश कटवाल, रमेश गोयल, मनोज कुमार और अश्वनी ठाकुर ने सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग में 15 मुख्य और पांच स्टैंड बाय खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों के लिए जल्द ही प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। सीनियर वर्ग में चयनित खिलाड़ी 13 और 14 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं सब जूनियर गर्ल्स टीम ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला अध्यक्ष पवन ठाकुर ने चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया कि सभी चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन