{"_id":"69245287c49f13b5a1048208","slug":"ghumarwins-sewerage-system-will-be-state-of-the-art-work-begins-on-a-project-worth-rs-135-crore-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-149019-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं में सीवरेज व्यवस्था होगी अत्याधुनिक, 13.5 करोड़ की परियोजना पर काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं में सीवरेज व्यवस्था होगी अत्याधुनिक, 13.5 करोड़ की परियोजना पर काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तारीकरण के बाद विभाग 932 नए कनेक्शन करेगा जारी
एसबीआर तकनीक से बनेगा नया ट्रीटमेंट प्लांट, पांच गुना बढ़ी लागत
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं की सीवरेज व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में जल शक्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। करीब 13.5 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विस्तारीकरण कार्य के तहत नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इस परियोजना के शुरू होने से उन सभी घरों को राहत मिलेगी जो वर्षों से सीवरेज सुविधा से वंचित थे। विस्तारीकरण के बाद विभाग 932 नए कनेक्शन जारी करेगा, जिससे नगर परिषद के सभी सातों वार्ड सीवरेज लाइन से जुड़ सकेंगे। वर्तमान में वार्ड नंबर 4 कल्याणा और 6 टिक्करी अभी तक इस सुविधा से नहीं जुड़ पाए थे। शहर के करीब 872 घर पहले ही सीवरेज लाइन से जुड़े हैं, लेकिन पुराने ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पूरी होने के कारण नए कनेक्शन रोक दिए गए थे। पिछले 24 वर्ष में घुमारवीं की आबादी लगभग पांच गुना बढ़ चुकी है, जबकि सीवरेज प्रणाली का विस्तार नहीं हो पाया था। इसी कमी को दूर करने के लिए अब व्यापक स्तर पर आधुनिक प्रणाली स्थापित की जा रही है। परियोजना के दूसरे चरण में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अत्याधुनिक एसबीआर (सीक्वेंस बैच रिएक्टर) तकनीक से बनाया जा रहा है। यह कम जगह में उच्च गुणवत्ता वाला ट्रीटमेंट प्रदान करने वाली आधुनिक प्रणाली है, जिसमें एक ही टैंक में फिलिंग, एरेशन, सेटलिंग और डिस्चार्ज की प्रक्रिया चक्रों के अनुसार होती है। इस तकनीक के तहत चार चेंबर बनाए जाएंगे। इनमें पहले गंदे पानी का संग्रह होगा, फिर उसे शांत अवस्था में छोड़कर ठोस और तरल भाग अलग किए जाएंगे, जिससे अत्यधिक स्वच्छ जल प्राप्त होगा। यह तकनीक पर्यावरणीय मानकों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सक्षम होगी और बढ़ती आबादी के लिए भी पर्याप्त मानी जा रही है।
कोट
घुमारवीं में सीवरेज व्यवस्था के विस्तार के लिए स्वीकृत 13.5 करोड़ रुपये में 654 नए कनेक्शन भी मंजूर किए गए हैं। साथ ही जल शक्ति विभाग शहर में दो नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित करेगा। एक टकरेड़ा में और दूसरा वार्ड नंबर 5 बजोहा में। इन दोनों प्लांटों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
मस्तराम चौहान, सहायक अभियंता,जल शक्ति विभाग घुमारवीं
Trending Videos
एसबीआर तकनीक से बनेगा नया ट्रीटमेंट प्लांट, पांच गुना बढ़ी लागत
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। नगर परिषद घुमारवीं की सीवरेज व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में जल शक्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। करीब 13.5 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे विस्तारीकरण कार्य के तहत नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इस परियोजना के शुरू होने से उन सभी घरों को राहत मिलेगी जो वर्षों से सीवरेज सुविधा से वंचित थे। विस्तारीकरण के बाद विभाग 932 नए कनेक्शन जारी करेगा, जिससे नगर परिषद के सभी सातों वार्ड सीवरेज लाइन से जुड़ सकेंगे। वर्तमान में वार्ड नंबर 4 कल्याणा और 6 टिक्करी अभी तक इस सुविधा से नहीं जुड़ पाए थे। शहर के करीब 872 घर पहले ही सीवरेज लाइन से जुड़े हैं, लेकिन पुराने ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पूरी होने के कारण नए कनेक्शन रोक दिए गए थे। पिछले 24 वर्ष में घुमारवीं की आबादी लगभग पांच गुना बढ़ चुकी है, जबकि सीवरेज प्रणाली का विस्तार नहीं हो पाया था। इसी कमी को दूर करने के लिए अब व्यापक स्तर पर आधुनिक प्रणाली स्थापित की जा रही है। परियोजना के दूसरे चरण में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अत्याधुनिक एसबीआर (सीक्वेंस बैच रिएक्टर) तकनीक से बनाया जा रहा है। यह कम जगह में उच्च गुणवत्ता वाला ट्रीटमेंट प्रदान करने वाली आधुनिक प्रणाली है, जिसमें एक ही टैंक में फिलिंग, एरेशन, सेटलिंग और डिस्चार्ज की प्रक्रिया चक्रों के अनुसार होती है। इस तकनीक के तहत चार चेंबर बनाए जाएंगे। इनमें पहले गंदे पानी का संग्रह होगा, फिर उसे शांत अवस्था में छोड़कर ठोस और तरल भाग अलग किए जाएंगे, जिससे अत्यधिक स्वच्छ जल प्राप्त होगा। यह तकनीक पर्यावरणीय मानकों को बेहतर तरीके से पूरा करने में सक्षम होगी और बढ़ती आबादी के लिए भी पर्याप्त मानी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
घुमारवीं में सीवरेज व्यवस्था के विस्तार के लिए स्वीकृत 13.5 करोड़ रुपये में 654 नए कनेक्शन भी मंजूर किए गए हैं। साथ ही जल शक्ति विभाग शहर में दो नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित करेगा। एक टकरेड़ा में और दूसरा वार्ड नंबर 5 बजोहा में। इन दोनों प्लांटों की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
मस्तराम चौहान, सहायक अभियंता,जल शक्ति विभाग घुमारवीं