{"_id":"691c7ea911f2c17e6509f28d","slug":"chief-minister-bilaspur-tour-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-148625-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जल तरंग जोश महोत्सव का 21 को सीएम करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जल तरंग जोश महोत्सव का 21 को सीएम करेंगे शुभारंभ
विज्ञापन
विज्ञापन
लुहणू में 100 करोड़ की विकास योजनाएं करेंगे जनता को समर्पित
गोबिंद सागर झील में होगी रोमांचक जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। गोबिंद सागर झील के तट पर 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले जल तरंग जोश महोत्सव-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद लुहणू में लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे लोगों को संबोधित करेंगे।
बचत भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस बार महोत्सव को अधिक भव्य,आकर्षक और सहभागी स्वरूप दिया गया है। महोत्सव में जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्याएं, रेडक्रॉस मेला, आजीविका मेला और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, एसडीएम सदर राजदीप सिंह और सहायक आयुक्त राजकुमार भी उपस्थित रहे। बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 21 नवंबर को सुबह 11 बजे लुहणू मैदान में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम मेला ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वे रेडक्रॉस और आजीविका मेले का भी शुभारंभ करेंगे। इस बार महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण गोबिंद सागर झील में आयोजित होने वाली रोमांचक जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें कायाकिंग, कैनोइंग, देशी नाव दौड़, तैराकी, समतल जल बेड़ा राफ्टिंग शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताएं 500 मीटर की निर्धारित दूरी पर होंगी और इनका लाइव प्रसारण विशाल स्क्रीन पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन गतिविधियों का आनंद ले सकें। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे 21 नवंबर को लुहणू मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत करें और महोत्सव के सहभागी बनें। महोत्सव का समापन 23 नवंबर रात 8 बजे किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी होंगे। इसी दिन जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। एसडीएम सदर राजदीप सिंह ने बताया कि शहर के स्थानीय व्यवसायियों को अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे। आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। शुल्क 20,000 रुपये होगा। एसडीएम सदर कार्यालय या जिला उद्योग केंद्र में 20 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इनसेट
रेडक्रॉस मेला सेवा और सहयोग का संगम
गोबिंद सागर झील के पास आयोजित रेडक्रॉस मेले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें रक्तदान शिविर, बहुविषयक स्वास्थ्य शिविर, शिशु प्रतियोगिता, तंबोला प्रतियोगिता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजक खेल, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष फैशन शो होगा। यह मेला सामुदायिक सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करेगा।
इनसेट
आजीविका मेले से महिला समूहों को मिलेगा मंच
आजीविका मेले में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें
स्थानीय हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक व्यंजन, जैविक व पारंपरिक खाद्य सामग्री शामिल है। महिलाओं को विपणन और उद्यमिता के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
इनसेट
युवा कार्यक्रम और नशामुक्ति संदेश
युवाओं के लिए कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें भारोत्तोलन प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन, फिटनेस कार्यक्रम, लाइव शो, नशे को न कहें, फिटनेस को हां अभियान यह कार्यक्रम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा।
इनसेट
21 से 23 नवंबर तक सांस्कृतिक संध्याएं
हर रोज शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। भाषा एवं संस्कृति विभाग, आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार और जिले के स्थानीय कलाकार मंच कार्यक्रम पेश करेंगे। मुख्य आकर्षण 21 नवंबर को गौरव कौंडल, अजय चौहान, 22 नवंबर को गीता भारद्वाज, एसी भारद्वाज, 23 नवंबर को कुमार साहिल, कुलदीप शर्मा होंगे।
Trending Videos
गोबिंद सागर झील में होगी रोमांचक जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। गोबिंद सागर झील के तट पर 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले जल तरंग जोश महोत्सव-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद लुहणू में लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे लोगों को संबोधित करेंगे।
बचत भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस बार महोत्सव को अधिक भव्य,आकर्षक और सहभागी स्वरूप दिया गया है। महोत्सव में जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्याएं, रेडक्रॉस मेला, आजीविका मेला और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, एसडीएम सदर राजदीप सिंह और सहायक आयुक्त राजकुमार भी उपस्थित रहे। बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 21 नवंबर को सुबह 11 बजे लुहणू मैदान में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सीएम मेला ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वे रेडक्रॉस और आजीविका मेले का भी शुभारंभ करेंगे। इस बार महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण गोबिंद सागर झील में आयोजित होने वाली रोमांचक जलक्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें कायाकिंग, कैनोइंग, देशी नाव दौड़, तैराकी, समतल जल बेड़ा राफ्टिंग शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताएं 500 मीटर की निर्धारित दूरी पर होंगी और इनका लाइव प्रसारण विशाल स्क्रीन पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन गतिविधियों का आनंद ले सकें। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे 21 नवंबर को लुहणू मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत करें और महोत्सव के सहभागी बनें। महोत्सव का समापन 23 नवंबर रात 8 बजे किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी होंगे। इसी दिन जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। एसडीएम सदर राजदीप सिंह ने बताया कि शहर के स्थानीय व्यवसायियों को अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रदर्शन के लिए स्टॉल उपलब्ध करवाए जाएंगे। आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। शुल्क 20,000 रुपये होगा। एसडीएम सदर कार्यालय या जिला उद्योग केंद्र में 20 नवंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इनसेट
रेडक्रॉस मेला सेवा और सहयोग का संगम
गोबिंद सागर झील के पास आयोजित रेडक्रॉस मेले में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। इनमें रक्तदान शिविर, बहुविषयक स्वास्थ्य शिविर, शिशु प्रतियोगिता, तंबोला प्रतियोगिता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजक खेल, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष फैशन शो होगा। यह मेला सामुदायिक सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करेगा।
इनसेट
आजीविका मेले से महिला समूहों को मिलेगा मंच
आजीविका मेले में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें
स्थानीय हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक व्यंजन, जैविक व पारंपरिक खाद्य सामग्री शामिल है। महिलाओं को विपणन और उद्यमिता के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना इसका मुख्य उद्देश्य है।
इनसेट
युवा कार्यक्रम और नशामुक्ति संदेश
युवाओं के लिए कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इनमें भारोत्तोलन प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन, फिटनेस कार्यक्रम, लाइव शो, नशे को न कहें, फिटनेस को हां अभियान यह कार्यक्रम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा।
इनसेट
21 से 23 नवंबर तक सांस्कृतिक संध्याएं
हर रोज शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी। भाषा एवं संस्कृति विभाग, आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकार और जिले के स्थानीय कलाकार मंच कार्यक्रम पेश करेंगे। मुख्य आकर्षण 21 नवंबर को गौरव कौंडल, अजय चौहान, 22 नवंबर को गीता भारद्वाज, एसी भारद्वाज, 23 नवंबर को कुमार साहिल, कुलदीप शर्मा होंगे।