सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   members of morcha elected

Bilaspur News: सदर, बिलासपुर मंडलों में बनाए आठ कोषाध्यक्ष, चार महामंत्री

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
members of morcha elected
विज्ञापन
भाजपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की सदर और बिलासपुर मंडल की कार्यकारिणियों की घोषणा कर दी गई है। मोर्चा के सदर मंडल अध्यक्ष रोशनलाल सांख्यान और बिलासपुर मंडल अध्यक्ष जयलाल ने सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद कार्यकारिणी की घोषणा की।
सदर मंडल अध्यक्ष रोशनलाल सांख्यान ने बताया कि सुंगल के लालाराम, कुड्डी के रूपलाल, धौनकोठी के रविंद्र, बल्ह भुलाणा के श्रवण व बलड़ा के कृष्णलाल को उपाध्यक्ष बनाया बया। ओयल के अर्जुन सिंह व द्रोबड़ के मनसा राम को महामंत्री, बल्ह के रतिराम, पंजगाईं के सुभाष, बैरी के चमन, बल्ह बलवाणा के सोहनलाल, कुड्डी के प्रेमलाल व देलग के सुरेश को सचिव नियुक्त किया गया। बंदला के प्रीतपाल को कोषाध्यक्ष, कुड्डी के बलदेव को सह कोषाध्यक्ष, रौड़ा सेक्टर के लाल सिंह को कार्यालय सचिव, बामटा के सुरेश व बरमाणा के अनिल को सहसचिव, बरयाही के एलआर सांख्यान को मीडिया प्रभारी, नोग की बीना को सह प्रभारी, माकड़ी मार्कंड के रामपाल को मुख्य प्रवक्ता, बलड़ा की पार्वती, बरयाही के कश्मीर सिंह व माकड़ी मारकंड की उमा को प्रवक्ता, माकड़ी मार्कंड की शैलजा को सोशल मीडिया प्रभारी, लघट की सुमन, कुड्डी के रामकृष्ण व माकड़ी मार्कंड के जगदीश को सह प्रभारी बनाया बनाया। मंडी मानवा के राजकुमार को आईटी प्रभारी, द्रोबड़ के श्यामलाल, रौड़ा सेक्टर के गोल्डी व बामटा के सीताराम को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, बिलासपुर मंडल अध्यक्ष जयलाल ने बताया कि बैहल नवाणा के प्रभुराम, चलैहली के रघुराम, ननावां के शेर सिंह, नयागढ़ भदरौण के कैप्टन रतन सिंह व सनोटी के रणिया राम को उपाध्यक्ष चुना गया। सिंधर के किशोरी लाल व पटेर के दलेल सिंह को महामंत्री, चुराड़ी के राजकुमार, समैला तल्याणा के पवन, कुठेड़ा के अनिल धीमान, बलोह सकरोहा के रणजीत व पटेर के तिलकराज को सचिव बनाया गया। कुह के अमरनाथ को कोषाध्यक्ष, मझवाड़ के राकेश को सह कोषाध्यक्ष, टिहरा के सूंकाराम को कार्यालय सचिव, भगोट के बेलीराम व तलवाड़ा के सोनी कुमार को सहसचिव, मल्यावर के रवि कुमार को मीडिया प्रभारी, कुह के राजेंद्र, रोहिण के संदीप व सनोटी के संजीव को सह प्रभारी बनाया गया। मैहरी काथला के कैप्टन गीताराम को मुख्य प्रवक्ता, ननावां के मस्तराम धीमान, तलवाड़ा के अनिल रिंकू व हरलोग के नरोत्तम को प्रवक्ता, हरलोग के नरेंद्र को सोशल मीडिया प्रभारी, चुराड़ी के ताराचंद व चलग के जगदीश को सह प्रभारी बनाया गया। बल्हचुराणी के रवि कुमार को आईटी प्रभारी व भलस्वाए के अजय को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed