{"_id":"69760b71d897485d3a0bc9c5","slug":"government-has-cheated-pensioners-employees-verma-bilaspur-news-c-92-1-ssml1003-152837-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार ने पेंशनरों, कर्मचारियों के साथ किया धोखा: वर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार ने पेंशनरों, कर्मचारियों के साथ किया धोखा: वर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले-पूर्ण राज्यत्व दिवस पर भी पेंशनरों को नहीं दी डीए की किस्त
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पूर्ण राज्यत्व दिवस पर भी पेंशनरों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की किस्त जारी नहीं की गई। इससे गहरी निराशा हाथ लगी है। यह पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ धोखा है। यह बात पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर के प्रधान चेतराम वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को 30 प्रतिशत बकाया राशि 31 जनवरी तक देने की जो घोषणा की गई है, उसका प्रावधान पहले ही बजट में किया जा चुका था और इसकी घोषणा भी पूर्व में हो चुकी है। ऐसे में इसे नई राहत के रूप में प्रस्तुत करना पेंशनरों को गुमराह करने जैसा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में आर्थिक संकट का हवाला देते रहते हैं और हर जनसभा व चौक-चौराहे पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जब अपने और अपनी मित्र मंडली की बात आती है तो किसी प्रकार का आर्थिक संकट नजर नहीं आता और प्रदेश की जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। जब कर्मचारियों और पेंशनरों को उनका हक देने की बात आती है तो खजाना खाली बताया जाता है। प्रधान ने कहा कि सरकार हर बार पिछली सरकारों पर दोष मढ़कर जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रही है। वास्तविकता यह है कि पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।
उन्होंने प्रदेश के सभी पेंशनरों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घर बैठकर और चुप रहकर कुछ भी हासिल नहीं होगा, इसके लिए संगठित संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पूर्ण राज्यत्व दिवस पर भी पेंशनरों और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की किस्त जारी नहीं की गई। इससे गहरी निराशा हाथ लगी है। यह पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ धोखा है। यह बात पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर के प्रधान चेतराम वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को 30 प्रतिशत बकाया राशि 31 जनवरी तक देने की जो घोषणा की गई है, उसका प्रावधान पहले ही बजट में किया जा चुका था और इसकी घोषणा भी पूर्व में हो चुकी है। ऐसे में इसे नई राहत के रूप में प्रस्तुत करना पेंशनरों को गुमराह करने जैसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में आर्थिक संकट का हवाला देते रहते हैं और हर जनसभा व चौक-चौराहे पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। जब अपने और अपनी मित्र मंडली की बात आती है तो किसी प्रकार का आर्थिक संकट नजर नहीं आता और प्रदेश की जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। जब कर्मचारियों और पेंशनरों को उनका हक देने की बात आती है तो खजाना खाली बताया जाता है। प्रधान ने कहा कि सरकार हर बार पिछली सरकारों पर दोष मढ़कर जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रही है। वास्तविकता यह है कि पेंशनरों और कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।
उन्होंने प्रदेश के सभी पेंशनरों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घर बैठकर और चुप रहकर कुछ भी हासिल नहीं होगा, इसके लिए संगठित संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।