{"_id":"69760a6ef50972a4f60f6b79","slug":"the-procession-of-saint-guru-ravidas-will-be-taken-out-from-dole-on-30th-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152835-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: डोल से संत गुरु रविदास की 30 को निकलेगी शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: डोल से संत गुरु रविदास की 30 को निकलेगी शोभायात्रा
विज्ञापन
संत गुरू रविदास प्रकटोत्सव को लेकर बैहना जट्टां के डोल गांव में आयोजित बैठक में मौजूद लोग। स्रो
विज्ञापन
खंड स्तरीय बैठक में प्रकाशपर्व की तैयारियों पर चर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। गुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाश पर्व के आयोजन लेकर बैहना जट्टां पंचायत के डोल गांव स्थित गुरु रविदास मंदिर में खंड स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कैप्टन ज्योति राम ने की।
सभा के महासचिव परमेश्वर लाल ने बताया कि 30 जनवरी को संत गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का डोल गांव स्थित गुरु रविदास मंदिर से शुभारंभ होगा। यह यात्रा धराड़सानी दाड़ीबाड़ी, नखलेहड़ा, झंडूता, सेर, फटोह, सुन्हाणी बाजार और बरठीं बाजार से होते हुए संत गुरु रविदास मंदिर घंडीर पहुंचेगी।
समापन स्थल पर महापुरुषों और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा प्रवचन किए जाएंगे। महासचिव ने बताया कि शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार और समापन समारोह में पीसीसी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार को आमंत्रित किया जाएगा।
घंडीर में भजन-कीर्तन, गुरु रविदास महाराज की शिक्षाओं और उनके सामाजिक संघर्षों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दोपहर बाद ण्लंगर भी लगाया जाएगा। शोभायात्रा में प्रयोग होने वाली गाड़ियों और साउंड व्यवस्था के लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। महासचिव परमेश्वर लाल ने युवाओं से समाज को जागरूक करने की अपील करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
बैठक में चेयरमैन ज्योति राम, खंड प्रधान लच्छू राम, सरवण कुमार, नंदलाल, पवन कुमार, विजय राम, प्रदीप कुमार, प्रेम लाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। गुरु रविदास महाराज के 649वें प्रकाश पर्व के आयोजन लेकर बैहना जट्टां पंचायत के डोल गांव स्थित गुरु रविदास मंदिर में खंड स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कैप्टन ज्योति राम ने की।
सभा के महासचिव परमेश्वर लाल ने बताया कि 30 जनवरी को संत गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का डोल गांव स्थित गुरु रविदास मंदिर से शुभारंभ होगा। यह यात्रा धराड़सानी दाड़ीबाड़ी, नखलेहड़ा, झंडूता, सेर, फटोह, सुन्हाणी बाजार और बरठीं बाजार से होते हुए संत गुरु रविदास मंदिर घंडीर पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन स्थल पर महापुरुषों और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा प्रवचन किए जाएंगे। महासचिव ने बताया कि शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार और समापन समारोह में पीसीसी के पूर्व महासचिव विवेक कुमार को आमंत्रित किया जाएगा।
घंडीर में भजन-कीर्तन, गुरु रविदास महाराज की शिक्षाओं और उनके सामाजिक संघर्षों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दोपहर बाद ण्लंगर भी लगाया जाएगा। शोभायात्रा में प्रयोग होने वाली गाड़ियों और साउंड व्यवस्था के लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। महासचिव परमेश्वर लाल ने युवाओं से समाज को जागरूक करने की अपील करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
बैठक में चेयरमैन ज्योति राम, खंड प्रधान लच्छू राम, सरवण कुमार, नंदलाल, पवन कुमार, विजय राम, प्रदीप कुमार, प्रेम लाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।