{"_id":"69760988c805c2fabd0a05b2","slug":"laghat-senior-dhaunkothi-and-khated-won-the-matches-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152844-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: लघट सीनियर, धौनकोठी और खतेड़ ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: लघट सीनियर, धौनकोठी और खतेड़ ने जीते मैच
विज्ञापन
बरमाणा में आयोजित कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
बरमाणा में दो दिवसीय कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू
जिला स्तर के लिए होगा टीम का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। चेतना संस्था बिलासपुर के तत्वावधान में सदर ब्लॉक की दो दिवसीय कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। एसीसी सीमेंट उद्योग के सहयोग से बरमाणा में हो रही प्रतियोगिता का सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सदर ब्लॉक की 32 टीमें भाग ले रही हैं।
पहले दिन खेले मुकाबलों में लघट सीनियर, धौनकोठी, खतेड़ जूनियर, ननावां, कैंचीमोड़ बरमाणा, नैहर-ए, मल्यावर, हरनोड़ा, जमथल-11 और तारल ने विजय अभियान शुरू किया। ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें जिला के चारों ब्लॉकों की विजेता टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। ब्लॉक स्तर पर पहले तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें क्रमशः 26 हजार, 16 हजार व 11 हजार, जबकि जिला स्तर पर 61 हजार, 41 हजार व 21 हजार रुपये की इनामी राशि की हकदार बनेंगी। ब्लॉक स्तर पर बेस्ट प्लेयर को 7500 और जिला स्तर पर 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में त्रिलोक जमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर हरीश नड्डा ने कहा कि मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इस मौके पर एसीसी के सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर, जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी, सदर बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, बिलासपुर मंडल अध्यक्ष पवन ठाकुर और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला स्तर के लिए होगा टीम का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। चेतना संस्था बिलासपुर के तत्वावधान में सदर ब्लॉक की दो दिवसीय कहलूर वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। एसीसी सीमेंट उद्योग के सहयोग से बरमाणा में हो रही प्रतियोगिता का सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सदर ब्लॉक की 32 टीमें भाग ले रही हैं।
पहले दिन खेले मुकाबलों में लघट सीनियर, धौनकोठी, खतेड़ जूनियर, ननावां, कैंचीमोड़ बरमाणा, नैहर-ए, मल्यावर, हरनोड़ा, जमथल-11 और तारल ने विजय अभियान शुरू किया। ब्लॉक स्तर के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें जिला के चारों ब्लॉकों की विजेता टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। ब्लॉक स्तर पर पहले तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें क्रमशः 26 हजार, 16 हजार व 11 हजार, जबकि जिला स्तर पर 61 हजार, 41 हजार व 21 हजार रुपये की इनामी राशि की हकदार बनेंगी। ब्लॉक स्तर पर बेस्ट प्लेयर को 7500 और जिला स्तर पर 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन समारोह में त्रिलोक जमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपत्ति है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर हरीश नड्डा ने कहा कि मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इस मौके पर एसीसी के सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर, जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी, सदर बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, बिलासपुर मंडल अध्यक्ष पवन ठाकुर और प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।