{"_id":"69760c7763d50d01520f85c1","slug":"new-voters-honored-with-epic-cards-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152832-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: नए मतदाताओं को एपिक कार्ड से किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: नए मतदाताओं को एपिक कार्ड से किया सम्मानित
विज्ञापन
बिलासपुर कॉलेज में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में शपथ लेते नागरिक। स्रोत: डीपीआरओ
विज्ञापन
बिलासपुर कॉलेज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
जिले में 3,36,669 मतदाता, 11,331 नए पंजीकृत
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने नए मतदाता मोहित जसवीर, महक और रिया ठाकुर को एपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेवल ऑफिसर असमा, सुनीता, मीरा, पूनम, जमुना, लीला और पुष्पा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र ही वास्तविक शक्ति है। इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से नागरिक राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।
कार्यक्रम में लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई गई कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 1 जनवरी 2026 तक जिला बिलासपुर में 3,36,669 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1,68,968 पुरुष और 1,67,695 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 11,331 नए मतदाता जुड़े हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त जिले में 3,726 सर्विस वोटर और 4,269 दिव्यांग मतदाता भी पंजीकृत हैं, जो समावेशी लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम में तहसीलदार चुनाव संजय राठौर, सहायक प्राध्यापक श्रवण और मनोहर शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा चुनाव कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
जिले में 3,36,669 मतदाता, 11,331 नए पंजीकृत
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने नए मतदाता मोहित जसवीर, महक और रिया ठाकुर को एपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विभिन्न चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेवल ऑफिसर असमा, सुनीता, मीरा, पूनम, जमुना, लीला और पुष्पा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र ही वास्तविक शक्ति है। इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से नागरिक राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ दिलाई गई कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 1 जनवरी 2026 तक जिला बिलासपुर में 3,36,669 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1,68,968 पुरुष और 1,67,695 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 11,331 नए मतदाता जुड़े हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त जिले में 3,726 सर्विस वोटर और 4,269 दिव्यांग मतदाता भी पंजीकृत हैं, जो समावेशी लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम में तहसीलदार चुनाव संजय राठौर, सहायक प्राध्यापक श्रवण और मनोहर शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा चुनाव कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।