{"_id":"69761ed8f4acecc48e0c4f6c","slug":"landslide-closes-jukhala-malokhar-neri-road-cutting-off-several-villages-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152866-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: तरुण शर्मा कृषि विकास अधिकारी बने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: तरुण शर्मा कृषि विकास अधिकारी बने
विज्ञापन
तरुण शर्मा
विज्ञापन
परीक्षा में पहला स्थान किया हासिल, कृषि विवि पालमपुर से कर रहे पीएचडी
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी की मरहाणा पंचायत के मलोट गांव के तरुण शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कृषि विकास अधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की है।
तरुण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने माध्यमिक पाठशाला भराड़ी से 12वीं की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों के साथ पास करते हुए विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने पालमपुर विश्वविद्यालय से बीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एमएससी की पढ़ाई भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान - आईएआरआई, नई दिल्ली से पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
तरुण शर्मा पालमपुर से पीएचडी कर रहे हैं। इसी दौरान उनका चयन कृषि विकास अधिकारी के पद के लिए हुआ। तरुण शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
तरुण शर्मा के पिता अमरनाथ शर्मा स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता सोमा देवी गृहिणी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पंचायत पदाधिकारियों सहित क्षेत्र की जनता ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी की मरहाणा पंचायत के मलोट गांव के तरुण शर्मा ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कृषि विकास अधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की है।
तरुण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर भराड़ी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने माध्यमिक पाठशाला भराड़ी से 12वीं की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों के साथ पास करते हुए विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने पालमपुर विश्वविद्यालय से बीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एमएससी की पढ़ाई भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान - आईएआरआई, नई दिल्ली से पूरी कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तरुण शर्मा पालमपुर से पीएचडी कर रहे हैं। इसी दौरान उनका चयन कृषि विकास अधिकारी के पद के लिए हुआ। तरुण शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
तरुण शर्मा के पिता अमरनाथ शर्मा स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि उनकी माता सोमा देवी गृहिणी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पंचायत पदाधिकारियों सहित क्षेत्र की जनता ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।