{"_id":"69454e96b439d261bd075322","slug":"meritorious-students-who-excelled-in-academics-sports-and-cultural-activities-were-awarded-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-150529-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी नवाजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी नवाजे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
बाला स्कूल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए। स्रोत:
विज्ञापन
बाला स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं झंडूता कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान प्रधानाचार्य धनीराम भाटिया सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों पर नृत्य, एकल गान, समूह गान सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर भी चिंता जताई। प्रदेश सरकार नशे के खात्मे के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि के समक्ष स्टेज निर्माण और दो कमरों की डिमांड रखी। उन्होंने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं, जल्द ही चार लाख की राशि से स्कूल में डंगे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एसएमसी रिचा कुमारी, पंचायत प्रधान नारायण सिंह, डाहड पंचायत चंद्रशेखर, बाला पंचायत बीडीसी सदस्य रणवीर सिंह ठाकुर, बीडीसी रोहल श्यामलाल शर्मा, रमेश राजपूत, मंजीत सिंह, केएल सहगल, शामलाल आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट
इन बच्चों को मिला सम्मान
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अंबिका, अंशुल, दिव्या, साक्षी, तनवी, तृष्णा, सुहानी, मोनिका, सौरभ, विशाल, सृष्टि, कनिका, तनिका, शिवानी, शुभम, खुशबू, लक्ष्य, आकांक्षा, साहिल, गुंजन, मानवी, दिवांशी, राधिका आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं झंडूता कांग्रेस नेता विवेक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस दौरान प्रधानाचार्य धनीराम भाटिया सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों पर नृत्य, एकल गान, समूह गान सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह कड़ी मेहनत करें और आगे बढ़ें। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रचलन पर भी चिंता जताई। प्रदेश सरकार नशे के खात्मे के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने मुख्यातिथि के समक्ष स्टेज निर्माण और दो कमरों की डिमांड रखी। उन्होंने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। वहीं, जल्द ही चार लाख की राशि से स्कूल में डंगे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एसएमसी रिचा कुमारी, पंचायत प्रधान नारायण सिंह, डाहड पंचायत चंद्रशेखर, बाला पंचायत बीडीसी सदस्य रणवीर सिंह ठाकुर, बीडीसी रोहल श्यामलाल शर्मा, रमेश राजपूत, मंजीत सिंह, केएल सहगल, शामलाल आदि लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
इन बच्चों को मिला सम्मान
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अंबिका, अंशुल, दिव्या, साक्षी, तनवी, तृष्णा, सुहानी, मोनिका, सौरभ, विशाल, सृष्टि, कनिका, तनिका, शिवानी, शुभम, खुशबू, लक्ष्य, आकांक्षा, साहिल, गुंजन, मानवी, दिवांशी, राधिका आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।