{"_id":"694541667ecc42de610fc298","slug":"two-day-geriatric-care-giver-training-program-successfully-concluded-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-150522-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
विज्ञापन
जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभागी
विज्ञापन
26 प्रतिभागियों ने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व देखभाल की विशेष तकनीकों का लिया प्रशिक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हेल्प एज इंडिया एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा बिलासपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।समापन अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने सभी 26 प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और देखभाल आज के समय की महत्वपूर्ण सामाजिक आवश्यकता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल वृद्धजनों के जीवन स्तर में सुधार लाते हैं, बल्कि युवाओं को समाज सेवा के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जेरियाट्रिक केयर से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रायोगिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की दैनिक देखभाल, स्वच्छता, पोषण, दवाइयों की देखरेख, सुरक्षित उठाने-बिठाने की तकनीक, प्राथमिक उपचार, मानसिक सहयोग तथा सम्मानजनक व्यवहार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल रहीं। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमित कुमार, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने प्रशिक्षण को युवाओं के लिए लाभकारी बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। हेल्प एज इंडिया एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा बिलासपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।समापन अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने सभी 26 प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और देखभाल आज के समय की महत्वपूर्ण सामाजिक आवश्यकता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल वृद्धजनों के जीवन स्तर में सुधार लाते हैं, बल्कि युवाओं को समाज सेवा के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जेरियाट्रिक केयर से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रायोगिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की दैनिक देखभाल, स्वच्छता, पोषण, दवाइयों की देखरेख, सुरक्षित उठाने-बिठाने की तकनीक, प्राथमिक उपचार, मानसिक सहयोग तथा सम्मानजनक व्यवहार जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल रहीं। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमित कुमार, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने प्रशिक्षण को युवाओं के लिए लाभकारी बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन