{"_id":"69762035c3785c448a001799","slug":"youth-should-be-active-in-social-service-rajendra-giri-bilaspur-news-c-92-1-ssml1001-152876-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवा समाज सेवा में सक्रिय रहें : राजेंद्र गिरि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवा समाज सेवा में सक्रिय रहें : राजेंद्र गिरि
विज्ञापन
माता हरी देवी मंदिर डंगार में आयोजित हिंदू सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते विशेष अतिथि। संवाद
विज्ञापन
हरी देवी मंदिर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के डंगार के माता हरी देवी मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डंगार, बरोटा, लेहड़ी सरेल और तड़ौन पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वामी राजेंद्र गिरि महाराज विशेष अतिथि और ओम प्रकाश कपिल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता हरी देवी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वामी राजेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता, संस्कार और सेवा भावना में निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहकर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं।
मुख्य वक्ता ओम प्रकाश कपिल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने पिछले सौ वर्षों में समाज के हर वर्ग को जोड़ने, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू जागरण का अर्थ किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने मूल्यों, परंपराओं और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना है। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नशे से दूर रहने, शिक्षा के प्रसार और आपसी भाईचारे को मजबूत करने जैसे विषयों पर भी विचार साझा किए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के डंगार के माता हरी देवी मंदिर प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डंगार, बरोटा, लेहड़ी सरेल और तड़ौन पंचायतों के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वामी राजेंद्र गिरि महाराज विशेष अतिथि और ओम प्रकाश कपिल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता हरी देवी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित में संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। स्वामी राजेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता, संस्कार और सेवा भावना में निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहकर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य वक्ता ओम प्रकाश कपिल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने पिछले सौ वर्षों में समाज के हर वर्ग को जोड़ने, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू जागरण का अर्थ किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने मूल्यों, परंपराओं और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना है। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, नशे से दूर रहने, शिक्षा के प्रसार और आपसी भाईचारे को मजबूत करने जैसे विषयों पर भी विचार साझा किए।