{"_id":"6946e490fe93198aa00019d0","slug":"52137-children-in-the-district-will-be-administered-polio-drops-dr-jalam-chamba-news-c-88-1-ssml1006-169727-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिले में 52,137 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक : डॉ. जालम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिले में 52,137 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक : डॉ. जालम
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। जिले में रविवार को 52,137 बच्चों को पोलियाे की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले भर में 542 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 600 से अधिक आशा वर्करों के अलावा अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी देगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी इसमें मौजूदगी रहेगी। किन्ही कारणों से जो बच्चे इस खुराक से छूट जाएंंगे, उन्हें आशा वर्कर घर पर जाकर दवाई पिलाएंगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड भरमौर में 2,479, चूड़ी 7,566, पुखरी 7,738, तीसा 10,310, किहार 9,406, समोट 12,149, किलाड़ 1,121 और मेडिकल कॉलेज में 1,368 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य खंडों में पोलियो की दवाई पहुंच चुकी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को बूथों पर ले जाकर दवाई अवश्य पिलाएं ताकि उनका बच्चा पोलियाे की बीमारी से सुरक्षित रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड भरमौर में 2,479, चूड़ी 7,566, पुखरी 7,738, तीसा 10,310, किहार 9,406, समोट 12,149, किलाड़ 1,121 और मेडिकल कॉलेज में 1,368 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य खंडों में पोलियो की दवाई पहुंच चुकी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को बूथों पर ले जाकर दवाई अवश्य पिलाएं ताकि उनका बच्चा पोलियाे की बीमारी से सुरक्षित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन