{"_id":"68d53118f17d0a35020d3e11","slug":"angry-primary-teachers-will-take-to-the-streets-as-their-demands-are-not-met-despite-assurances-chamba-news-c-88-1-cmb1003-161785-2025-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: आश्वासन के बावजूद मांगें पूरी न होने से नाराज प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: आश्वासन के बावजूद मांगें पूरी न होने से नाराज प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 26 Sep 2025 05:39 AM IST
सार
चंबा में प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में कांप्लेक्स सिस्टम की नई गाइडलाइन और अधिसूचना का विरोध किया है। संघ का आरोप है कि सरकार ने पूर्व में किए गए वादों के विरुद्ध प्रधानाचार्य को प्रशासनिक शक्तियां सौंप दी हैं। संघ ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
स्कूलों में कांप्लेक्स सिस्टम की गाइडलाइन और अधिसूचना का संघ ने किया विरोध
कहा, सात जून को शिक्षा मंत्री ने सभी मांगें पूरा करने का दिया था आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में कांप्लेक्स सिस्टम की गाइडलाइन और अधिसूचना का विरोध किया है। संघ की वीरवार को हुई वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुनीत निराला न की। बैठक में जिले के सभी शिक्षा खण्डों के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्षों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि 7 जून को जब प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना समाप्त हुआ था। इस दौरान शिक्षा मंत्री नेआश्वासन दिया गया था कि संघ की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और प्राथमिक स्तर के स्ट्रक्चर को नहीं बदला जाएगा। साथ ही मुख्य शिक्षक, केंद्रीय मुख्य शिक्षक और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की शक्तियों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। मगर अब इस अधिसूचना के अनुसार साबी प्रशासनिक शक्तियां प्रधानाचार्य को दे दी गई हैं। संघ ने सरकार एवं विभाग से मांग की है कि अगर वार्ता के दौरान जो मांगें रखी गई थी, सरकार अगर उन्हें पूरा नहीं करती है तो संघ को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार की इस दोहरी नीतियों का पुरजोर विरोध किया। बताया कि इस मामले को लेकर अब सभी अध्यापक उपमंडल और विधानसभा स्तर पर सरकार के प्रतिनिधियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे।
Trending Videos
कहा, सात जून को शिक्षा मंत्री ने सभी मांगें पूरा करने का दिया था आश्वासन
संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ चंबा के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में कांप्लेक्स सिस्टम की गाइडलाइन और अधिसूचना का विरोध किया है। संघ की वीरवार को हुई वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुनीत निराला न की। बैठक में जिले के सभी शिक्षा खण्डों के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्षों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने बताया कि 7 जून को जब प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना समाप्त हुआ था। इस दौरान शिक्षा मंत्री नेआश्वासन दिया गया था कि संघ की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा और प्राथमिक स्तर के स्ट्रक्चर को नहीं बदला जाएगा। साथ ही मुख्य शिक्षक, केंद्रीय मुख्य शिक्षक और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की शक्तियों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी। मगर अब इस अधिसूचना के अनुसार साबी प्रशासनिक शक्तियां प्रधानाचार्य को दे दी गई हैं। संघ ने सरकार एवं विभाग से मांग की है कि अगर वार्ता के दौरान जो मांगें रखी गई थी, सरकार अगर उन्हें पूरा नहीं करती है तो संघ को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने सरकार की इस दोहरी नीतियों का पुरजोर विरोध किया। बताया कि इस मामले को लेकर अब सभी अध्यापक उपमंडल और विधानसभा स्तर पर सरकार के प्रतिनिधियों और विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे।