सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Collecting wet and dry garbage has become a challenge... some places procrastinate, some places dump garbage in the open.

Chamba News: गीला-सूखा कूड़ा लेना बना चुनौती... कहीं टालमटोल, कुछ जगह खुले में फेंकी गंदगी

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Tue, 09 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
Collecting wet and dry garbage has become a challenge... some places procrastinate, some places dump garbage in the open.
चंबा आईटीआई मोहल्ला से गीला और सूखा कूड़ा लेकर आता सफाई कर्मी।संवाद
विज्ञापन
दिन : मंगलवार, समय: सुबह 7:30 से 9 बजे, स्थान : जनसाली और बनगोटू मोहल्ला : चंबा शहर में डोर-टू-डोर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने की व्यवस्था शुरू तो कर दी गई है, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी उम्मीदों से बहुत दूर है। संवाददाता ने देखा कि नगर परिषद के सफाई अभियान के आदेशों के बावजूद कई घरों से सफाई कर्मियों को खाली हाथ लौटना पड़ा, जबकि कुछ ने कल से पालन करने का भरोसा देकर कर्तव्य से पल्ला झाड़ लिया। वहीं, कुछ जगह खुले में कूड़ा फेंका मिला...
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
चंबा। मंगलवार सुबह 7:30 बजे रहे हैं। जनसाली वार्ड के जनसाली और आईटीआई मोहल्ले में सफाई कर्मी राम और राकेश ने घंटी बजाई और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने का आग्रह किया। एक घर से महिला अलग-अलग कूड़ा लेकर आई और सफाई कर्मियों को थमा की लौट गई। दोनों जैसे आगे बढ़ते गए तो उन्हें कई घरों से खाली हाथ लौटा दिया गया। इस दौरान कुछ घरों से बुधवार से गीला और सूखा कचरा देने की बात कही गई। यह बात सुनकर दोनों कर्मचारी नगर परिषद के गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के आदेशों के बारे में बताकर आगे बढ़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

जवाब मिला- किस बात का कूड़ा दें...
सुबह 8:30 बजे मोहल्ला बनगोटू के तहत आते चंपक होटल के आसपास स्थित घरों में सफाई कर्मी बलदेव, सुनीता और कंचन गीला और सूखा कचरा एकत्रित करने पहुंचे। अधिकांश घरों में महिलाओं की ओर से अलग-अलग कूड़े के बैग थमाए गए। इस बीच कुछ घर ऐसे रहे, जिनके मालिकों ने कहा कि किस बात का कूड़ा दें और सफाई कर्मियों को वापस लौटा दिया।
सफाई कर्मी बोला- जानबूझकर फेंका कूड़ा, निरीक्षण करने पहुंची टीम हुई निराश
सुबह 8:45 बजे चंपक होटल के समीप सफाई कर्मी बलदेव ने खुली जगह पर फेंके कचरे को समेटा। इस दौरान सफाई कर्मी कहता सुना कि जब अलग-अलग कूड़ा देने की बात कही है तो लोग चंद पैसे बचाने के लिए जान बूझकर खुली जगह पर कूड़ा फेंक रहे हैं और हम पर तंज करते हैं। वे तो निर्देशानुसार ही घर-घर जाकर कूड़ा अलग-अलग मांग रहे हैं। इस बीच बनगोटू मोहल्ले में नगर परिषद चंबा की ओर से बनाई गई टास्क फोर्स कमेटी की टीम निरीक्षण पर पहुंची। जगह-जगह खुली जगहों पर फेंके कचरे को देखकर टीम बहुत निराश हुई। टीम ने कहा कि उन्हें मलाल है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को घर से गीला-सूखा कचरा अलग देने के निर्देश का लोग पालन नहीं कर रहे हैं।
5,300 परिवार शहर के 11 वार्डों में हैं, जिन्हें डोर-टू-डोर अलग-अलग कूड़ा देने के आदेश हैं।
अब बरती जाएगी सख्ती
शहरवासियों के सहयोग के बिना कोई भी पहल साकार नहीं हो सकती है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गीला और सूखा कचरा लोगाें को रोजाना सफाई कर्मियों को देना होगा। अन्यथा आगामी दिनों में प्रशासनिक आदेशों के बाद सख्त कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा। राखी कौशल, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद

अभी सिर्फ छह रेहड़ीधारकों को दिए नीले और पीले ड्रम, 300 बैगों के दिए ऑर्डर



नप चंबा की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि अभी सफाई कर्मियों को छह रेहड़ियों में नीले और पीले ड्रमों के जरिये कूड़ा एकत्रित करने को दिए गए हैं। साथ ही 300 नीले और पीले बड़े बैग के लिए आर्डर जारी कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed