सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Drug addiction is a serious problem, collective efforts are necessary to deal with it: Pathania

नशा गंभीर समस्या, इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : पठानिया

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Tue, 09 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
Drug addiction is a serious problem, collective efforts are necessary to deal with it: Pathania
चंबा के रावमापा सिहुंता में वा​र्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुति देते  छात्र।संवाद
विज्ञापन
सिहुंता (चंबा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंहुता में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन प्रदेश और समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
Trending Videos

लोग नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में सरकार और प्रशासन को हरसंभव सहयोग दें। इससे पहले विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन, विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधानसभा अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों का विधिवत स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य उपलब्धियों बारे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार और ढांचागत विकास के लिए कई सार्थक कदम उठा रही है और गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद मुहैया करवा रही है। प्रदेश के लगभग 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र में तीन स्कूलों का चयन किया गया है इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंहुता भी शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed