{"_id":"694d71724cbf503cef07042f","slug":"crowds-of-tourists-throng-khajjiar-chamba-news-c-88-1-ssml1006-170200-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: खज्जियार में उमड़ी पर्यटकों की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: खज्जियार में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
चंबा के खज्जियार में चहल कदमी करते पर्यटक।संवाद
विज्ञापन
खज्जियार (चंबा)। क्रिसमस के मौके पर पर्यटन स्थल खज्जियार पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो गया। बच्चों ने झील मैदान में हैंड पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया तो वहीं बड़े लोगों ने खुले आसमान में पैराग्लाइर के जरिये ऊंची उड़ान भरी। क्रिसमस की छुट्टी के चलते कोलकाता, गुजरात, यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश से काफी संख्या में पर्यटक परिवार संग घूमने यहां पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक झील मैदान इन पर्यटकों से भरा रहा। इससे यहां व्यवसायिक गतिविधि करने वाले लोगों का कारोबार चमक उठा। चाट-पापड़ी से लेकर आलू टिक्की और फास्ट फूड बेचने वालों की रेहड़ी पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पिछले कुछ दिनों से यह पर्यटन स्थल वीरान चल रहा था। व्हाइट क्रिसमस पर यहां भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस मनाने का मौका नहीं मिला। हालांकि इसके बाद भी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए पहुंचे। शाम के समय कुछ पर्यटक डलहौजी चले गए तो कई पर्यटकों ने यहीं रुकने का फैसला लिया। इसके चलते यहां के होटलों में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।
Trending Videos
पिछले कुछ दिनों से यह पर्यटन स्थल वीरान चल रहा था। व्हाइट क्रिसमस पर यहां भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस मनाने का मौका नहीं मिला। हालांकि इसके बाद भी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने के लिए पहुंचे। शाम के समय कुछ पर्यटक डलहौजी चले गए तो कई पर्यटकों ने यहीं रुकने का फैसला लिया। इसके चलते यहां के होटलों में 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन