{"_id":"694d71c14ffbf8e9a009277e","slug":"winter-carnival-begins-with-grand-opening-kunjari-malhar-singing-mesmerizes-everyone-chamba-news-c-88-1-ssml1004-170261-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: विंटर कार्निवल का भव्य आगाज, कुंजड़ी मल्हार गायन से मंत्रमुग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: विंटर कार्निवल का भव्य आगाज, कुंजड़ी मल्हार गायन से मंत्रमुग्ध
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
चंबा में डलहौजी विंटर फेस्ट के शुभारंभ के दौरान नाटी डालते विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानि
विज्ञापन
डलहौजी (चंबा)। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में सात दिवसीय विंटर कार्निवल-2025 का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान कुंजड़ी मल्हार के गायन से दर्शक मंत्रमुग्ध कर दिए। इस अवसर पर विभिन्न उपमंडलों से सांस्कृतिक दलों ने भी आकर्षित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चंबा की पारंपरिक लोक-कला एवं सांस्कृतिक विरासत अति समृद्ध है। विंटर कार्निवल के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को जिले की संस्कृति को करीब से देखने और समझने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि डलहौजी देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है और यहां का पर्यावरण, स्वच्छ हवा और प्राकृतिक सौंदर्य इसे अन्य हिल स्टेशनों से अलग पहचान देता है। जिले में सस्टेनेबल टूरिज्म, ट्रैकिंग, हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन तथा ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को संरक्षण मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ में जिले की समृद्ध लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। उन्होंने विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की भी कामना की।
विस अध्यक्ष का आयोजन समिति की ओर से उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने स्वागत करते हुए उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस बार चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित सात दिवसीय विंटर कार्निवल में गेम्स एवं विभिन्न गतिविधियां, लाइव बैंड शो व ओपन माइक, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफेशनल डीजे शो और आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट को आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।
Trending Videos
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चंबा की पारंपरिक लोक-कला एवं सांस्कृतिक विरासत अति समृद्ध है। विंटर कार्निवल के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को जिले की संस्कृति को करीब से देखने और समझने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि डलहौजी देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है और यहां का पर्यावरण, स्वच्छ हवा और प्राकृतिक सौंदर्य इसे अन्य हिल स्टेशनों से अलग पहचान देता है। जिले में सस्टेनेबल टूरिज्म, ट्रैकिंग, हेल्थ टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन तथा ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को संरक्षण मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ में जिले की समृद्ध लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। उन्होंने विंटर कार्निवल के आयोजन के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की भी कामना की।
विस अध्यक्ष का आयोजन समिति की ओर से उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने स्वागत करते हुए उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस बार चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित सात दिवसीय विंटर कार्निवल में गेम्स एवं विभिन्न गतिविधियां, लाइव बैंड शो व ओपन माइक, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफेशनल डीजे शो और आर्ट एंड हैंडीक्राफ्ट को आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।