{"_id":"694d6f3a59326c492a011b29","slug":"mereya-kelanga-ho-the-girl-students-immersed-themselves-in-devotion-by-dancing-on-the-bhajan-chamba-news-c-88-1-ssml1004-170228-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: मेरेया केलंगा हो...भजन पर नृत्य कर छात्राओं ने भक्ति रस में लगवाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: मेरेया केलंगा हो...भजन पर नृत्य कर छात्राओं ने भक्ति रस में लगवाई डुबकी
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:53 PM IST
विज्ञापन
चंबा की राजकीय उच्च पाठशाला ढलोग में वार्षिक समारोह के दौरान प्रस्तुति देते नौनिहाल।संवाद
विज्ञापन
बनीखेत (चंबा)। राजकीय उच्च पाठशाला ढलोग में वीरवार को सालाना समारोह मनाया गया। इस दौरान मेरेया केलंगा हो... पहाड़ी भजन पर अनामिका, पूनम, अमानत, सोनाक्षी और सानिया के मनमोहक नृत्य ने सबको भक्ति रस में डूबो दिया। वहीं, छात्रा मानवी और उसके साथियों ने सोशल मीडिया और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभावों को लेकर एक जागरूकता भरी थीम पर मनमोहक और रोचक प्रस्तुति दी। जिस पर उन्हें खूब तालियां मिलीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूनम और उसके साथियों ने सरस्वती वंदना से की। खुशी और उसके साथियों ने वेलकम सांग से सबका स्वागत किया। छात्राओं की ओर से इस अवसर पर पेश की गई हिमाचली नाटी आकर्षण का केंद्र रही। कृति और साथी ने पंजाबी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी गीतों पर भी जमकर धूम मचाई।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विद्यालय के मुख्याध्यापक रीना भट्ट, प्रिंसिपल प्रीतम ठाकुर ने स्मृति चिंह, शॉल और टोपी से विस अध्यक्ष को सम्मानित किया। उन्होंने 40.53 लाख रुपये की धनराशि से नवनिर्मित विद्यालय के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने वर्षभर शिक्षा के साथ बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान पाठशाला की प्रदर्शन रिपोर्ट बनीखेत स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने पढ़ी और स्कूल के इतिहास का वर्णन किया। स्कूल प्रबंधन की और से स्कूल के लिए रिटेनिंग वाल, स्कूल मैदान को पक्का करना और शौचालय मरम्मत और निर्माण की मांगे रखी। जिसे मुख्य अतिथि ने मौके पर ही मंजूर कर दिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक अनिल भारद्वाज, उपपुलिस अधीक्षक रंजन शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, उपनिदेशक भाग सिंह व बलवीर सिंह, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा और पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूनम और उसके साथियों ने सरस्वती वंदना से की। खुशी और उसके साथियों ने वेलकम सांग से सबका स्वागत किया। छात्राओं की ओर से इस अवसर पर पेश की गई हिमाचली नाटी आकर्षण का केंद्र रही। कृति और साथी ने पंजाबी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी गीतों पर भी जमकर धूम मचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विद्यालय के मुख्याध्यापक रीना भट्ट, प्रिंसिपल प्रीतम ठाकुर ने स्मृति चिंह, शॉल और टोपी से विस अध्यक्ष को सम्मानित किया। उन्होंने 40.53 लाख रुपये की धनराशि से नवनिर्मित विद्यालय के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने वर्षभर शिक्षा के साथ बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान पाठशाला की प्रदर्शन रिपोर्ट बनीखेत स्कूल के प्रधानाचार्य प्रीतम ठाकुर ने पढ़ी और स्कूल के इतिहास का वर्णन किया। स्कूल प्रबंधन की और से स्कूल के लिए रिटेनिंग वाल, स्कूल मैदान को पक्का करना और शौचालय मरम्मत और निर्माण की मांगे रखी। जिसे मुख्य अतिथि ने मौके पर ही मंजूर कर दिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 21 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा, उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक अनिल भारद्वाज, उपपुलिस अधीक्षक रंजन शर्मा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, उपनिदेशक भाग सिंह व बलवीर सिंह, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा और पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।