{"_id":"69628bdb1cc3a108d9080ff8","slug":"dispute-arose-between-locals-and-contractors-over-the-price-of-kashmal-roots-chamba-news-c-88-1-ssml1006-171658-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: कशमल जड़ों के रेट को लेकर स्थानीय लोगों और ठेकेदारों में हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: कशमल जड़ों के रेट को लेकर स्थानीय लोगों और ठेकेदारों में हुआ विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। वन मंडल चंबा में कशमल की जड़ों के दोहन को लेकर स्थानीय लोग व ठेकेदार आमने सामने हो गए हैं। अब तक ठेकेदार लोगों को दस रुपये प्रति किलो की दर से कशमल जड़ों का दाम दे रहे थे जबकि दवा कंपनियों को ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। इसकी भनक लगते ही स्थानीय लोग दाम बढ़ाने की मांग पर अड़ गए हैं। अब वे दस रुपये की जबह 18 रुपये प्रति किलो दाम देने की मांग कर रहे हैं। यह दाम चुकाने के लिए ठेकेदार तैयार नहीं हाे रहे हैं। इसके चलते कशमल दोहन क्षेत्र में थम गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में लोग इसके दोहन का विरोध भी कर रहे हैं। कुछ मात्रा में उन्होंने उखाड़ी गई कशमल को जलाया भी है। फिलहाल क्षेत्र के लोग अब दाम बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। ऐसे में यह मामला अब लोगों व ठेकेदार के बीच में फंस गया है। विभाग चाहकर भी इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता। विभाग के कर्मचारी सही तरीके से कशमल दोहन पर निगरानी रख सकते हैं। ये जड़ें स्थानीय लोग किस दाम पर बेच रहे हैं और ठेकेदार आगे किस दाम पर बेच रहा है, इसमें उनका कोई लेना-देना नहीं है।
वन भूमि से कशमल की जड़ों को नहीं निकलने देना है, इसके लिए अधिकारियों की तरफ से फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। कुछ दिन पहले लोगों ने यह भी शिकायत की थी कि रात के अंधेरे में वन भूमि से कशमल उखाड़ी गई। इसके लिए रात में नाके लगाकर विभागीय टीमों ने दस लोगों को पकड़ा और उन्हें जुर्माना भी लगाया। रात में विभागीय टीमों की पेट्रोलिंग नियमित की जा रही है। लोगों व ठेकेदारों के बीच जब तक मसला सुलझ नहीं जाता, तब तक कशमल जड़ों का दोहन थमा रहेगा।
वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि सरकार की अनुमति पर कशमल की जड़ों को निजी भूमि से निकालने की अनुमति प्रदान की गई है। कौन किस दाम में बेच रहा है या खरीद रहा है, इससे विभाग का कोई भी लेना-देना नहीं है। वन भूमि से कशमल का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वन भूमि से कशमल की जड़ों को नहीं निकलने देना है, इसके लिए अधिकारियों की तरफ से फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं। कुछ दिन पहले लोगों ने यह भी शिकायत की थी कि रात के अंधेरे में वन भूमि से कशमल उखाड़ी गई। इसके लिए रात में नाके लगाकर विभागीय टीमों ने दस लोगों को पकड़ा और उन्हें जुर्माना भी लगाया। रात में विभागीय टीमों की पेट्रोलिंग नियमित की जा रही है। लोगों व ठेकेदारों के बीच जब तक मसला सुलझ नहीं जाता, तब तक कशमल जड़ों का दोहन थमा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि सरकार की अनुमति पर कशमल की जड़ों को निजी भूमि से निकालने की अनुमति प्रदान की गई है। कौन किस दाम में बेच रहा है या खरीद रहा है, इससे विभाग का कोई भी लेना-देना नहीं है। वन भूमि से कशमल का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।