{"_id":"69628d767d21d60114066c39","slug":"transformer-out-of-order-for-six-months-darkness-engulfs-five-villages-in-blantar-panchayat-chamba-news-c-88-1-ssml1004-171642-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: छह माह से ट्रांसफार्मर खराब, ब्लंतर पंचायत के पांच गांवों में छाया अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: छह माह से ट्रांसफार्मर खराब, ब्लंतर पंचायत के पांच गांवों में छाया अंधेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चुराह (चंबा)। उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत ब्लंतर में बीते करीब छह महीनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। इसके चलते चूंडी, खमवास, किड़वास, कलयोग और गुरासना गांवों के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बोर्ड की ओर से अस्थायी व्यवस्था जरूर की गई है लेकिन बार-बार फ्यूज और उपकरण जलने के कारण बाधित हो जाती है। इससे न केवल नियमित बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, बल्कि बार-बार होने वाले खर्च से ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी भूलेश्वर कुमार, नरेंद्र कुमार, हेत राम, भीम सैन, दीवान चंद, चैन सिंह, बौद्ध राज और हेम दर्शन ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत कई बार बोर्ड को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बिजली न होने से घरेलू कार्यों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई और किसानों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर, बिजली बोर्ड में कार्यरत सहायक अभियंता अमीर चंद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Trending Videos
बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बोर्ड की ओर से अस्थायी व्यवस्था जरूर की गई है लेकिन बार-बार फ्यूज और उपकरण जलने के कारण बाधित हो जाती है। इससे न केवल नियमित बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, बल्कि बार-बार होने वाले खर्च से ग्रामीणों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी भूलेश्वर कुमार, नरेंद्र कुमार, हेत राम, भीम सैन, दीवान चंद, चैन सिंह, बौद्ध राज और हेम दर्शन ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत कई बार बोर्ड को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि बिजली न होने से घरेलू कार्यों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई और किसानों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उधर, बिजली बोर्ड में कार्यरत सहायक अभियंता अमीर चंद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।