{"_id":"6962946e53307bb9ad019f15","slug":"important-resolution-passed-in-the-meeting-of-pensioner-welfare-association-chamba-news-c-88-1-cmb1002-171676-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिहुंता (चंबा)। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सिहुंता की बैठक प्रधान ओंकार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुल 71 पेंशनर उपस्थित रहे।
बैठक में पेंशनरों और स्थानीय जनता के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भेजने का निर्णय लिया गया।
छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन सुधार, 31 जनवरी 2022 तक जिन कर्मचारियों ने भारी सेवाएं दी हैं, उन्हें उनके वेतन में संशोधन प्रदान किया जाए। पेंशनरों के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए विभागाध्यक्षों द्वारा समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए जाएं। महंगाई भत्ते का तीन किस्तों में 13 प्रतिशत दर से भुगतान किया जाए। बैठक के दौरान पेंशनरों ने अपने सुझाव साझा किए। प्रधान ने बताया कि यह कदम पेंशनरों और स्थानीय जनता के हित में उठाया गया है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। बैठक में हरभजन सिंह, करनैल सिंह, सुरेंद्र कुमार, सीएस राणा, सोमदत्त अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में पेंशनरों और स्थानीय जनता के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भेजने का निर्णय लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन सुधार, 31 जनवरी 2022 तक जिन कर्मचारियों ने भारी सेवाएं दी हैं, उन्हें उनके वेतन में संशोधन प्रदान किया जाए। पेंशनरों के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए विभागाध्यक्षों द्वारा समुचित प्रावधान सुनिश्चित किए जाएं। महंगाई भत्ते का तीन किस्तों में 13 प्रतिशत दर से भुगतान किया जाए। बैठक के दौरान पेंशनरों ने अपने सुझाव साझा किए। प्रधान ने बताया कि यह कदम पेंशनरों और स्थानीय जनता के हित में उठाया गया है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की गई है। बैठक में हरभजन सिंह, करनैल सिंह, सुरेंद्र कुमार, सीएस राणा, सोमदत्त अन्य सदस्य मौजूद रहे।