{"_id":"69764348cf166c363a040e6d","slug":"drones-and-army-helicopters-searched-for-the-young-man-and-teenager-but-no-clue-was-found-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172974-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: ड्रोन और सेना के हेलिकाप्टर से युवक और किशोर की तलाश, नहीं लगा सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: ड्रोन और सेना के हेलिकाप्टर से युवक और किशोर की तलाश, नहीं लगा सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:52 PM IST
विज्ञापन
चंबा के भरमाणी माता धार में बर्फ में लापता हुए युवकों की तलाश के लिए भरमौर से उड़ान भरता सेना क
विज्ञापन
भरमौर (चंबा)। भरमाणी माता मंदिर के ऊपरी क्षेत्र में घरेड़ के लापता युवक दीक्षित राणा और मलकोता के किशोर पीयूष का तीसरे दिन रविवार को भी सुराग नहीं मिल पाया। इस दौरान ड्रोन और सेना के दो हेलिकाप्टर की भी मदद ली गई, लेकिन सेना, प्रशासन और पुलिस की टीम को कामयाबी नहीं मिली। अब एसडीआरएफ की टीम भरमौर पहुंची है, जो कि सोमवार को सर्च अभियान चलाएगी।
रविवार सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से हेलीपैड से बर्फ हटाई गई। उसके बाद ड्रोन को जंगल के ऊपर उड़ाकर लापता दोनों लोगों को तलाश किया गया। समान में बार-बार छा रही धुंध के कारण ड्रोन से कुछ खास मदद नहीं मिल पाई।
इसके बाद भरमौर हेलीपैड से सेना के दो हेलिकाप्टरों ने शाम के समय उड़ानें भरीं, लेकिन युवाओं को तलाश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम के साथ पर्वतारोहण केंद्र के रेस्क्यू दल ने पैदल ही धार की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन उन्हें भी देर शाम तक लापता युवक और किशोर का पता नहीं चल पाया।
उधर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लापता युवक और किशोर को तलाश करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार सुबह सेना के हेलिकाप्टर दोबारा उड़ानें भरेंगे।
Trending Videos
रविवार सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से हेलीपैड से बर्फ हटाई गई। उसके बाद ड्रोन को जंगल के ऊपर उड़ाकर लापता दोनों लोगों को तलाश किया गया। समान में बार-बार छा रही धुंध के कारण ड्रोन से कुछ खास मदद नहीं मिल पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद भरमौर हेलीपैड से सेना के दो हेलिकाप्टरों ने शाम के समय उड़ानें भरीं, लेकिन युवाओं को तलाश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम के साथ पर्वतारोहण केंद्र के रेस्क्यू दल ने पैदल ही धार की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन उन्हें भी देर शाम तक लापता युवक और किशोर का पता नहीं चल पाया।
उधर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लापता युवक और किशोर को तलाश करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार सुबह सेना के हेलिकाप्टर दोबारा उड़ानें भरेंगे।