{"_id":"68cc3f7205f01322560b18a4","slug":"guarding-rare-wild-animals-and-herbs-without-staff-is-a-challenge-chamba-news-c-88-1-ssml1006-161164-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बिना स्टाफ दुर्लभ वन्य जीवों और जड़ी-बूटियों की रखवाली चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बिना स्टाफ दुर्लभ वन्य जीवों और जड़ी-बूटियों की रखवाली चुनौती
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
चंबा। वन मंडल पांगी में दुर्लभ वन्य जीव और जड़ी बूटियों से भरे जंगलों की रखवाली करना वन विभाग के लिए चुनौती बन गया है। 21 वन बीटों को संभालने के लिए विभाग के पास महज 10 वनरक्षक हैं। इनमें से सात का जनजातीय क्षेत्र में ड्यूटी देने का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में इन वनरक्षकों ने कोर्ट से अपने तबादले की अर्जी भी लगा दी है। उनका तबादला किसी भी समय यहां से हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में मात्र तीन वन रक्षक ही 21 वन बीटों की देखरेख के लिए बचेंगे। इतना ही नहीं, पांगी में तीन रेंजों में सिर्फ एक वन परिक्षेत्र अधिकारी है। अन्य दो रेंजों में वन खंड अधिकारी आरओ का कार्यभार संभाल रहे हैं। इससे जहां ब्लॉक का कार्य प्रभावित हो रहा है तो वहीं आरओ का कार्य भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। सरकार को जहां वन रक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए थी, लेकिन हाल ही में यहां से तीन वनरक्षकों के तबादले कर दिए। उनके स्थान पर किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है।
दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ और भूरा भालू भी यहीं
वन मंडल पांगी के जंगलों में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, भूरा भालू व कस्तूरी मृग के साथ देवदार के पेड़ों सहित दुर्लभ जड़ी -बूटियों की भरमार है, लेकिन इनकी सुरक्षा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ उपलब्ध नहीं है। वन मंडल अधिकारी स्वयं रोजाना किसी न किसी बीट का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके लिए भी रोजाना संभव नहीं है।
सर्दियों में नियुक्ति जरूरी
साल में छह महीने पांगी घाटी भारी बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कटा रहता है। इन हालातों में अवैध शिकार और कटान की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए सरकार को सर्दी शुरू होने से पहले यहां स्टाफ के रिक्त पदों को भरना चाहिए।
उच्चाधिकारी को रिक्त पदों के बारे में अवगत करवा दिया है। जल्द ही इन पदों के भरे जाने की उम्मीद है। रवि गुलेरिया, वन मंडल अधिकारी, पांगी

दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ और भूरा भालू भी यहीं
वन मंडल पांगी के जंगलों में दुर्लभ बर्फानी तेंदुआ, भूरा भालू व कस्तूरी मृग के साथ देवदार के पेड़ों सहित दुर्लभ जड़ी -बूटियों की भरमार है, लेकिन इनकी सुरक्षा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टाफ उपलब्ध नहीं है। वन मंडल अधिकारी स्वयं रोजाना किसी न किसी बीट का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच जाते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके लिए भी रोजाना संभव नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्दियों में नियुक्ति जरूरी
साल में छह महीने पांगी घाटी भारी बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कटा रहता है। इन हालातों में अवैध शिकार और कटान की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए सरकार को सर्दी शुरू होने से पहले यहां स्टाफ के रिक्त पदों को भरना चाहिए।
उच्चाधिकारी को रिक्त पदों के बारे में अवगत करवा दिया है। जल्द ही इन पदों के भरे जाने की उम्मीद है। रवि गुलेरिया, वन मंडल अधिकारी, पांगी