{"_id":"692888325bedf0527e0fd950","slug":"if-there-was-no-budget-why-did-you-start-laying-sewerage-lines-dr-janak-raj-chamba-news-c-88-1-ssml1004-167683-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"बजट नहीं तो शुरू क्यों किया सीवरेज लाइन बिछाने का काम : डाॅ. जनकराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बजट नहीं तो शुरू क्यों किया सीवरेज लाइन बिछाने का काम : डाॅ. जनकराज
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा के मैहला में विधायक जनक राज से संपर्क मार्ग की दुर्दशा बारे मिलते व्यापार मंडल और स्थानीय
विज्ञापन
मैहला (चंबा)। मैहला पंचायत में पुल से गांव तक मार्ग सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के चलते खस्ताहाल है। वीरवार को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक डॉ. जनकराज के सामने व्यापारियों और ग्रामीणों ने यह समस्या रखी तो उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई।
साथ ही पूछा कि बजट नहीं था तो यह कार्य क्यों शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मैहला पंचायत के व्यापारी वर्ग में हनीश सोनी, दीपक भारद्वाज, भृगु शर्मा, सन्नी, शिव कुमार, जितेंद्र शर्मा, केवल और रोहित शर्मा ने विधायक से मिलकर मार्ग की मरम्मत करने की मांग उठाई। पंचायत के उप प्रधान भुवनेश सिंह ने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया है कि जितने मार्ग की सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई है।
वहां पर लाइन बिछाकर उसकी मरम्मत की जाए। उधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को विधायक ने जल्द सीवरेज का कार्य पूरा करवाने और मार्ग की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। संवाद
Trending Videos
साथ ही पूछा कि बजट नहीं था तो यह कार्य क्यों शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मैहला पंचायत के व्यापारी वर्ग में हनीश सोनी, दीपक भारद्वाज, भृगु शर्मा, सन्नी, शिव कुमार, जितेंद्र शर्मा, केवल और रोहित शर्मा ने विधायक से मिलकर मार्ग की मरम्मत करने की मांग उठाई। पंचायत के उप प्रधान भुवनेश सिंह ने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया है कि जितने मार्ग की सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां पर लाइन बिछाकर उसकी मरम्मत की जाए। उधर, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को विधायक ने जल्द सीवरेज का कार्य पूरा करवाने और मार्ग की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। संवाद