{"_id":"692888ce6289eb9ccd00cc40","slug":"world-champion-champa-returns-home-people-shower-flowers-on-her-chamba-news-c-88-1-cmb1003-167719-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: घर पहुंचीं विश्व चैंपियन चंपा, लोगों ने की फूलों की बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: घर पहुंचीं विश्व चैंपियन चंपा, लोगों ने की फूलों की बारिश
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
चंबा के कोटी पहुंचने पर विश्व कप कबड्डी विजेता का स्वागत करते लोग।संवाद
विज्ञापन
चंबा/चुराह। कबड्डी विश्वकप विजेता भारतीय टीम की सदस्य चंपा ठाकुर का गृह जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। चुराह क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघेईगढ़ की चंपा ठाकुर के स्वागत के लिए जिले के प्रवेश द्वार पर ही लोगों को तांता लग गया। वहीं, घर पहुंचने पर उन पर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया और हार पहनाए।
तीसा के प्रवेश द्वार कोटी चुराह में विधायक डॉ. हंसराज ने चंपा को सम्मानित किया। इससे पहले बट्ट आईटीआई बनीखेत में उन्हें सम्मानित किया। चंपा ने भलेई माता मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान चंपा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों सहित रिश्तेदारों को दिया है।
चंपा ने कहा कि कड़ी मेहनत और एक लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनके परिवार ने हर बार उन्हें पूरा सहयोग दिया है। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन कर दिया है। यह सिर्फ उनकी बेटी की ही कामयाबी नहीं है बल्कि चुराह और चंबा की कामयाबी है। चंपा ठाकुर ने कहा कि आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी वह भारत और चंबा का परचम लहराती रहेंगी।
खेल से जुड़ा में परिवार
पिता रमेश ठाकुर जहां पेशे से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे तो वहीं बेटा सुमित ठाकुर बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। अब उनकी बेटी ने विश्व विजेता टीम की सदस्य रही, जो चुराह जैसे दुर्गम इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कबड्डी एसोसिएशन ने नवाजा
चंपा ठाकुर का बाथरी में पहुंचने पर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत करते हुए इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही चंबा को फूल मालाएं पहनाईं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत विज ने कहा कि चंबा की बेटी ने कबड्डी विश्वकप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पहाड़ों की मिट्टी से निकलकर विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प का परिचय देना हम सबके लिए प्रेरणा है।चंपा ठाकुर ने यह सिद्ध किया है कि समर्पण और अनुशासन के साथ सपनों को सच किया जा सकता है। इस मौके पर खेलो इंडिया कबड्डी कोच रफी मोहम्मद, उप सचिव ओंम प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
तीसा के प्रवेश द्वार कोटी चुराह में विधायक डॉ. हंसराज ने चंपा को सम्मानित किया। इससे पहले बट्ट आईटीआई बनीखेत में उन्हें सम्मानित किया। चंपा ने भलेई माता मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान चंपा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों सहित रिश्तेदारों को दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपा ने कहा कि कड़ी मेहनत और एक लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनके परिवार ने हर बार उन्हें पूरा सहयोग दिया है। पिता रमेश ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन कर दिया है। यह सिर्फ उनकी बेटी की ही कामयाबी नहीं है बल्कि चुराह और चंबा की कामयाबी है। चंपा ठाकुर ने कहा कि आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी वह भारत और चंबा का परचम लहराती रहेंगी।
खेल से जुड़ा में परिवार
पिता रमेश ठाकुर जहां पेशे से राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे तो वहीं बेटा सुमित ठाकुर बॉक्सिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। अब उनकी बेटी ने विश्व विजेता टीम की सदस्य रही, जो चुराह जैसे दुर्गम इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कबड्डी एसोसिएशन ने नवाजा
चंपा ठाकुर का बाथरी में पहुंचने पर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत करते हुए इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही चंबा को फूल मालाएं पहनाईं। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत विज ने कहा कि चंबा की बेटी ने कबड्डी विश्वकप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पहाड़ों की मिट्टी से निकलकर विश्व मंच पर अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प का परिचय देना हम सबके लिए प्रेरणा है।चंपा ठाकुर ने यह सिद्ध किया है कि समर्पण और अनुशासन के साथ सपनों को सच किया जा सकता है। इस मौके पर खेलो इंडिया कबड्डी कोच रफी मोहम्मद, उप सचिव ओंम प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।