{"_id":"6973ae078261fcb7160011f9","slug":"pangi-valley-cut-off-from-the-rest-of-the-world-all-main-and-connecting-roads-closed-for-traffic-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172755-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: शेष दुनिया से कटी पांगी घाटी, सभी मुख्य और संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: शेष दुनिया से कटी पांगी घाटी, सभी मुख्य और संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
चंबा के पांगी में बर्फ से अटी घर कीछतें।संवाद
विज्ञापन
पांगी (चंबा)। जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में एक से लेकर डेढ़ फीट तक बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में 25.4 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। इससे पांगी घाटी शेष दुनिया से पूरी तरह कट गई है और लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। कुल्लू-मनाली और किलाड़ वाया जम्मू समेत सभी मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं। सिर्फ बाहरी रास्ते ही नहीं बल्कि घाटी के संपर्क मार्ग भी बर्फ की मोटी चादर बिछने से बंद गए हैं।
यातायात पूरी तरह ठप हो जाने से घाटी में रसद और जरूरी सामान की आवाजाही पर भी असर पड़ने की आशंका है। जानकारी के अनुसार पांगी की ऊपरी चोटियों में कुमार, परमार, सुराल भटौरी, हुडान, चस्क भुटोरी, हिलूटवान, शुण, थांदल और मुर्छ में एक से डेढ़ फीट और किलाड़ मुख्यालय में करीब 25.4 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
हालांकि ताजा बर्फबारी ने किसानों-बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। उधर, कड़ाके की ठंड के बीच बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। लाहुल के थिरोट से पांगी पहुंची 11 केवी बिजली लाइन भारी बर्फबारी के कारण ठप पड़ गई है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड इतनी ज्यादा है कि लोग घरों में दुबक कर अलाव के सहारे समय काट रहे हैं। बिजली और रास्ते बंद होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
एवलांच संभावित क्षेत्रों में न जाएं लोग : एसडीएम
एसडीएम पांगी अमनदीप ने बताया कि बर्फबारी अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस भारी हिमपात के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे नदी-नालों और एवलांच संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की ओर बिलकुल न जाएं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
Trending Videos
यातायात पूरी तरह ठप हो जाने से घाटी में रसद और जरूरी सामान की आवाजाही पर भी असर पड़ने की आशंका है। जानकारी के अनुसार पांगी की ऊपरी चोटियों में कुमार, परमार, सुराल भटौरी, हुडान, चस्क भुटोरी, हिलूटवान, शुण, थांदल और मुर्छ में एक से डेढ़ फीट और किलाड़ मुख्यालय में करीब 25.4 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि ताजा बर्फबारी ने किसानों-बागवानों को बड़ी राहत प्रदान की है। उधर, कड़ाके की ठंड के बीच बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। लाहुल के थिरोट से पांगी पहुंची 11 केवी बिजली लाइन भारी बर्फबारी के कारण ठप पड़ गई है। तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड इतनी ज्यादा है कि लोग घरों में दुबक कर अलाव के सहारे समय काट रहे हैं। बिजली और रास्ते बंद होने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
एवलांच संभावित क्षेत्रों में न जाएं लोग : एसडीएम
एसडीएम पांगी अमनदीप ने बताया कि बर्फबारी अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस भारी हिमपात के चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे नदी-नालों और एवलांच संभावित संवेदनशील क्षेत्रों की ओर बिलकुल न जाएं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।