{"_id":"6973addd9f3e80e069036cf7","slug":"storm-caused-panic-throughout-the-night-roofs-of-12-houses-were-blown-away-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172766-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: अंधड़ ने रातभर डराया, 12 मकानों की छतें उड़ीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: अंधड़ ने रातभर डराया, 12 मकानों की छतें उड़ीं
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
चंबा में भरमौर के पूलन में तेज हवा के चलते क्षतिग्रस्त मकान की छत।संवाद
विज्ञापन
चंबा। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते सुनारा, छतराड़ी, पूलन, बड़गाम, तुंदा, औराफाटी और खंणी पंचायतों में वीरवार रात को अंधड़ ने लोगों को खूब डराया। इस दौरान 12 मकानों की छतें लकड़ी समेत उड़कर दूर जा गिरीं। गनीमत रही कि इस दौरान जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि रातभर लोग डर के साये में ठंड में ठिठुरते रहे। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों समेत राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित घरों का निरीक्षण करने पहुंची। राजस्व विभाग की ओर से अपने स्तर पर नुकसान संबंधी आकलन तैयार कर किया जा रहा है।
भरमौर की पूलन पंचायत में हरदेव पुत्र भादर, चूड़ी देवी पत्नी देश राज और इसी पंचायत के डग गांव में कुंज लाल पुत्र साहबू व विशाल पुत्र ओम प्रकाश के घर की छत अंधड़ से क्षतिग्रस्त हो गई।
सुनारा पंचायत के तागी गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र छूट के दो मंजिला मकान की छत के अलावा गाण पंचायत में चार घरों की छतें उड़ गईं। पंचायत के उप प्रधान काका ठाकुर ने बताया कि तेज हवा के कारण सक्रैणा निवासी चौंडू पुत्र रोमी, जैसो पुत्र भोट्टू, देसराज पुत्र धनिया और मस्तो विधवा गुरिया के मकानों की छतें उड़ने से परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं, छतराड़ी पंचायत के अधीन आने वाले गांवों में भी तेज हवा ने खूब तांडव मचाने का काम किया। पंचायत के अधीन आने वाले कई गांवों में लोगाें के घरों की छतें और खुले में रखा सामान हवा में उड़ कर दूर जा पहुंचा। प्रभावितों ने जिला प्रशासन से उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीमें फील्ड में उतर चुकी है। नुकसान का आकलन तैयार किया जा रहा है।
Trending Videos
भरमौर की पूलन पंचायत में हरदेव पुत्र भादर, चूड़ी देवी पत्नी देश राज और इसी पंचायत के डग गांव में कुंज लाल पुत्र साहबू व विशाल पुत्र ओम प्रकाश के घर की छत अंधड़ से क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनारा पंचायत के तागी गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र छूट के दो मंजिला मकान की छत के अलावा गाण पंचायत में चार घरों की छतें उड़ गईं। पंचायत के उप प्रधान काका ठाकुर ने बताया कि तेज हवा के कारण सक्रैणा निवासी चौंडू पुत्र रोमी, जैसो पुत्र भोट्टू, देसराज पुत्र धनिया और मस्तो विधवा गुरिया के मकानों की छतें उड़ने से परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं, छतराड़ी पंचायत के अधीन आने वाले गांवों में भी तेज हवा ने खूब तांडव मचाने का काम किया। पंचायत के अधीन आने वाले कई गांवों में लोगाें के घरों की छतें और खुले में रखा सामान हवा में उड़ कर दूर जा पहुंचा। प्रभावितों ने जिला प्रशासन से उचित सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीमें फील्ड में उतर चुकी है। नुकसान का आकलन तैयार किया जा रहा है।