{"_id":"6973ae5687e0fdc16f093a64","slug":"students-arrived-at-school-soaking-wet-for-their-exams-the-cold-and-rain-also-played-a-part-in-their-ordeal-chamba-news-c-88-1-ssml1004-172763-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: इम्तिहान देने के लिए भीगते हुए स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, ठंड और बारिश ने भी ली परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: इम्तिहान देने के लिए भीगते हुए स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, ठंड और बारिश ने भी ली परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:02 PM IST
विज्ञापन
चंबा की राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एफए फोर की परीक्षा दने के लिए जाते विद्यार्
विज्ञापन
चंबा। दिन : शुक्रवार, समय : सुबह 8:30 से 9 बजे, स्थान : पीएम श्री आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला। शहर के एचपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में बुधवार को एफए फोर के तहत परीक्षाएं शुरू हुईं। इस दौरान बारिश और ठंड ने भी विद्यार्थियों का खूब इम्तिहान लिया।
पीएम श्री आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा पहुंची संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने देखा कि दो छात्राएं भीगते-भीगते विद्यालय परिसर में पहुंची। इन छात्राओं ने बताया कि वे आठवीं और सातवीं में पढ़ती हैं और आज उनकी एफए फोर की परीक्षा है।
इतने में जमा दो और दसवीं में शिक्षारत छात्राएं भी भागते हुए विद्यालय गेट पर पहुंची। छात्राओं ने बताया कि उनके यूनिट टेस्ट और कक्षाएं लगनी हैं। बारिश के बीच छात्राएं हाथों में छाते लिए अपनी-अपनी कक्षाओं को चली गईं।
ये छात्राओं ने आपस में कहा कि इतनी जोर से बारिश हो रही है। आज स्कूलों में अवकाश दे देना चाहिए था, ताकि उन्हें परेशानी नहीं होती। सुबह 9 बजे टीम पीएम श्री आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा पहुंची। विद्यालय में परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थी वहां पहुंचे।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात स्टाफ ने कुछ बच्चों को देरी से आने का कारण पूछा और उन्हें समय पर स्कूल पहुंचने की हिदायत देते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं में जाने के आदेश दिए। छात्र भागते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं को चले गए।
वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियाणी में बारिश के बीच बच्चे गर्म कपड़ों, टोपी पहन स्कूल पहुंचे। विद्यार्थी सन्नी, हरीश, विवेक, राहुल और अभिमन्यु ने बताया कि स्कूलों में अवकाश होना चाहिए था। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक विकास महाजन ने बताया कि शुक्रवार को मौसम के मिजाज खराब रहे, लेकिन स्कूलों में बच्चे यूनिट टेस्ट और एफए-फॉर की परीक्षा देने पहुंचे।
Trending Videos
पीएम श्री आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा पहुंची संवाद न्यूज एजेंसी की टीम ने देखा कि दो छात्राएं भीगते-भीगते विद्यालय परिसर में पहुंची। इन छात्राओं ने बताया कि वे आठवीं और सातवीं में पढ़ती हैं और आज उनकी एफए फोर की परीक्षा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतने में जमा दो और दसवीं में शिक्षारत छात्राएं भी भागते हुए विद्यालय गेट पर पहुंची। छात्राओं ने बताया कि उनके यूनिट टेस्ट और कक्षाएं लगनी हैं। बारिश के बीच छात्राएं हाथों में छाते लिए अपनी-अपनी कक्षाओं को चली गईं।
ये छात्राओं ने आपस में कहा कि इतनी जोर से बारिश हो रही है। आज स्कूलों में अवकाश दे देना चाहिए था, ताकि उन्हें परेशानी नहीं होती। सुबह 9 बजे टीम पीएम श्री आदर्श बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा पहुंची। विद्यालय में परीक्षाएं देने के लिए विद्यार्थी वहां पहुंचे।
विद्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात स्टाफ ने कुछ बच्चों को देरी से आने का कारण पूछा और उन्हें समय पर स्कूल पहुंचने की हिदायत देते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं में जाने के आदेश दिए। छात्र भागते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं को चले गए।
वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कियाणी में बारिश के बीच बच्चे गर्म कपड़ों, टोपी पहन स्कूल पहुंचे। विद्यार्थी सन्नी, हरीश, विवेक, राहुल और अभिमन्यु ने बताया कि स्कूलों में अवकाश होना चाहिए था। उधर, उच्च शिक्षा उपनिदेशक विकास महाजन ने बताया कि शुक्रवार को मौसम के मिजाज खराब रहे, लेकिन स्कूलों में बच्चे यूनिट टेस्ट और एफए-फॉर की परीक्षा देने पहुंचे।