{"_id":"56fbdcbf4f1c1b6f55f0085b","slug":"search-operation","type":"story","status":"publish","title_hn":"भरमौर प्रशासन ने भैरोघाटी भेजा खोजी दल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भरमौर प्रशासन ने भैरोघाटी भेजा खोजी दल
ब्यूरो, अमर उजाला (चंबा)
Updated Wed, 30 Mar 2016 07:34 PM IST
विज्ञापन

उंचे क्षेत्रों में बर्फ।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
मणिमहेश पर्वत की भैरोघाटी में शिवरात्रि को लापता दो युवकों की खोज में प्रशासन ने मंगलवार शाम को एक दल रवाना किया है। तहसीलदार भरमौर डॉ. गणेश की अगुवाई में इस दल में स्थानीय पर्वतारोहण संस्थान के प्रशिक्षित पर्वतारोही और पुलिस की टीम शामिल है।

यह दल मंगलवार रात को धनछो पहुंच गया था। दल के सदस्यों ने बुधवार सुबह भैरोघाटी पहुंचकर वहां के हालात का जायजा लिया। दल ने प्रशासन को भैरोघाटी के हालात से अवगत करवा दिया है। डॉ. गणेश ने दूरसंचार माध्यम से उपमंडल प्रशासन को सूचना दी है कि घटनास्थल पर भारी हिमखंड पहुंच गए हैं और ऐसे हालात में युवकों की तलाश करना किसी भी रूप में मुनासिब नहीं है। इस दल ने घटनास्थल के फोटोग्राफ और वीडियो भी तैयार किए हैं। जिन्हें वीरवार को उपमंडल अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा। दल के सभी सदस्य वापस लौट आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, घटनास्थल पर भारी हिमखंड गिरने की रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम भरमौर डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि यह रिपोर्ट अब जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के साथ ही वीडियो और फोटोग्राफ भी प्रदान किए जाएंगे ताकि प्रशासन इस विषय पर अगला निर्णय ले सके। उन्होंने कहा कि भारी हिमखंड के बीच दोनों की तलाश मुनासिब नहीं है और ऐसे में महीनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।