सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Tourists were delighted to see snow, but slippery roads added to their troubles.

Chamba News: बर्फ देख झलकी पर्यटकों की खुशी, सड़क पर फिसलने से बढ़ी परेशानी

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Sun, 25 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
Tourists were delighted to see snow, but slippery roads added to their troubles.
चंबा के ख​ज्जियार में बर्फ में  फिसलकर गिरता युवक।संवाद
विज्ञापन
खज्जियार (चंबा)। दिन : रविवार, समय : पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12:30 बजे, स्थान खज्जियार। पर्यटन स्थल खज्जियार का झील मैदान बर्फ से ढकने की खबर सुनते ही रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। इस दौरान पर्यटकों ने जमकर मस्ती की और वे बेहद खुश नजर आए। हालांकि सड़क पर पड़ी बर्फ के चलते फिसलन से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ी। संवाद न्यूज एजेंसी की टीम यहां पहुंची तो पार्किंग के साथ उतराई पर पर्यटक फिसलते नजर आए। कुछ लोगों ने एक-दूसरे का हाथ तक इस सड़क को पार किया।
Trending Videos

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से सड़क पर बर्फ तो हटाई है, लेकिन एक परत अभी भी सड़क पर ही जमी है। पूर्वाह्न 11:20 बजे पंजाब के पर्यटक गुरमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि झील मैदान में भले ही पर्यटक बर्फ का आनंद उठा रहे हैं, लेकिन सड़क पर फिसलने से चोट लगने का खतरा भी बना हुआ है। इसके समाधान के लिए प्रशासन और विभाग को उचित कदम उठाने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्वाह्न 11:30 पर स्थानीय निवासी सूरज वहां पहुंचे, उनका कहना है कि जेसीबी मशीन सिर्फ सड़क से ऊपर की बर्फ हटा सकती है, सड़क पर जमी बर्फ की परत से पर्यटकों को फिसलने से बचाने के लिए उसके ऊपर मिट्टी फेंकना जरूरी है, लेकिन यहां पर इस प्रकार की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है।
जब संवाद की टीम झील मैदान का मुआयना करते हुए पूर्वाह्न 11:40 बजे भूत घर के पास पहुंची तो वहां पर उनकी मुलाकात विशाल आहूजा से हुई, जो कि पंजाब से परिवार के साथ घूमने के लिए यहां पहुंचे थे, उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया, लेकिन सड़क पर बढ़ी फिसलन को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की।
दोपहर 12:30 जब संवाद की टीम लौटने लगी तो मैदान के मुख्य गेट पर स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए यहां हर साल सैकड़ों पर्यटक आते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई उचित प्रबंध नहीं किए जाते।
उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोगिंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed