{"_id":"693abfec148466b7af0c1e05","slug":"dharamshala-india-and-south-africa-teams-will-practice-for-only-one-day-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें सिर्फ एक दिन करेंगी अभ्यास, तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IND vs SA T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें सिर्फ एक दिन करेंगी अभ्यास, तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 11 Dec 2025 06:46 PM IST
सार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें 13 दिसंबर को दोपहर बाद धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंचेंगी। शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चंडीगढ़ से गगल हवाई अड्डे पहुंचेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए की टीमें सिर्फ एक दिन अभ्यास करेंगी। दोनों टीमें 13 दिसंबर को दोपहर बाद धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंचेंगी। इस दौरान खिलाड़ी पहले वार्मअप करेंगे और फिर नेट पर पसीना बहाएंगे। बीसीसीआई की ओर से अभ्यास का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Trending Videos
शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चंडीगढ़ से गगल हवाई अड्डे पहुंचेंगी। शुक्रवार को किसी भी टीम का अभ्यास निर्धारित नहीं है। ऐसे में मैच से पहले टीमें एक ही दिन नेट में अभ्यास करेंगी। धर्मशाला की तेज पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है, जबकि बल्लेबाजों को इससे चुनौती मिल सकती है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि दोनों टीमें मैच से पहले एक दिन ही अभ्यास करेंगी और इसके लिए शेड्यूल जारी हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑफलाइन टिकट काउंटर नहीं हुआ शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए वीरवार को ऑफलाइन टिकट काउंटर शुरू नहीं हो पाया। टिकट बेचने वाली कंपनी के सदस्यों के धर्मशाला न पहुंचने के कारण काउंटर नहीं लगाया गया। इससे क्रिकेट प्रेमियों को परेशान होना पड़ा। अब काउंटर शुक्रवार को खुलने की संभावना है। यहां 1500 रुपये की शुरुआती कीमत वाला टिकट मिलने की उम्मीद है।