{"_id":"69246c905ae15929ee05772e","slug":"dharmendra-was-a-fan-of-manali-many-films-were-shot-in-the-tourist-town-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Death: मनाली के मुरीद थे धर्मेंद्र, पर्यटन नगरी में हुई कई फिल्मों की शूटिंग; परिवार के साथ आते थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharmendra Death: मनाली के मुरीद थे धर्मेंद्र, पर्यटन नगरी में हुई कई फिल्मों की शूटिंग; परिवार के साथ आते थे
संजय भारद्वाज, मनाली।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 05:00 AM IST
सार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मनाली की खूबसूरती के मुरीद थे और परिवार के साथ ठहरने आते रहे। वर्ष 2021 में जब वे 20 साल बाद मनाली आए तो 60 साल पुराने फैन के घर गए। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
मनाली में खुल्लर परिवार के साथ धर्मेंद्र। (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र का पर्यटन नगरी से गहरा नाता रहा है। वे मनाली में सिर्फ फिल्मों की शूटिंग को ही नहीं आए, बल्कि वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने पहुंचे और महीनों तक रुके। यहां तक कि स्थानीय लोगों से भी उनका अच्छा जुड़ाव रहा। वे मनाली की खूबसूरती के मुरीद थे और परिवार के साथ ठहरने आते रहे।
Trending Videos
मनाली के साथ धर्मेंद्र की कई यादें जुड़ी हैं। वर्ष 2021 में जब वे 20 साल बाद मनाली आए तो 60 साल पुराने फैन के घर गए। हालांकि, उनका प्रशसंक विवाहित जोड़ा उस वक्त दुनिया में नहीं था, लेकिन उनके परिवार से जरूर मिले। उन्होंने मनाली में तहलका, जीने नहीं दूंगा, आदमी और इंसान, जब प्यार किया तो डरना क्या जैसी हिट फिल्मों की शूटिंग की। वे अक्सर मनाली में बेटे सनी देओल के साथ घूमने आया करते थे। 2021 में वे लगभग दो महीने मनाली में ही ठहरे थे। नशाला के समीप सन्नी ने एक कॉटेज ले रखा है। वे अक्सर वहां छुट्टियां मनाने आया करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित नकुल खुल्लर कहते है कि धर्मेंद्र जिंदादिल और मिलनसार इंसान थे। जब प्यार किया तो डरना क्या.. फिल्म की शूटिंग के वे उनके बड़ागढ़ रिजॉर्ट में रुके थे। उस दौरान उनकी उनके पिता के साथ दोस्ती भी हुई थी। वे जब भी मनाली आते उनके पिता से मुलाकात जरूर करते थे। बुजुर्ग रामलाल का कहना है कि तहलका फिल्म की शूटिंग के दौरान वे धर्मेंद्र से मिले थे।