{"_id":"69557d6669a07ef27805a71b","slug":"25-thousand-devotees-bowed-their-heads-at-the-court-of-paunahari-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-178720-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार 25 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: पौणाहारी के दरबार 25 हजार श्रद्धालुओं ने टेका माथा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:15 AM IST
विज्ञापन
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। नववर्ष के आगाज पर श्रद्धालु सुबह ही मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए। श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। लोग पौढ़ियों को चढ़ते जा रहे थे और साथ ही हर पौढ़ी पर माथा भी टेक रहे थे।
बादल छाए होने के कारण ठंड का प्रकोप भी अधिक बढ़ गया, लेकिन लोगों का जोश बरकरार रहा। दियोटसिद्ध में सुबह छह बजे से बाबा बालक नाथ की नगरी में वर्ष का अंतिम दिन होने के साथ नए वर्ष का आगाज होने पर लोग मंदिर पहुंचना शुरू हो गए। सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
सुबह की आरती में सत्संग हॉल श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। सुबह करीब छह बजे तक 200 लोग दर्शनों के लिए पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो गई। आठ बजे तक लंबी लाइन लगना शुरू हो गई। दोपहर एक बजे तक आठ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद लिया।
पैदल यात्रियों सहित गाड़ियों से भी श्रद्धालु आ रहे थे। गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग में दिशा-निर्देश देते पुलिस कर्मचारी देखे गए। बाबा बालक नाथ न्यास द्वारा बैरियर नंबर एक से लेकर गेट नंबर पांच तक पांच फ्री टैक्सियां उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें दिव्यांग श्रद्धालु फ्री सेवा का लाभ उठाते दिखे।
बैरियर नंबर दो से लेकर सराय नंबर 9 की पार्किंग तक केवल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति है। यह पास बाबा बालक नाथ न्यास द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। इस सुविधा का करीब 300 वाहन चालकों ने लाभ उठाया। सराय नंबर नौ पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए न्यास प्रशासन द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई है। न्यास के लंगर हॉल में सभी कर्मचारियों को खाना वितरित करने के लिए खास दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिनके तहत सिर पर टोपी, मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने पहनने को कहा गया है।
मंदिर परिसर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। श्रद्धालु शॉपिंग कांप्लेक्स की बेसमेंट में बने बकरा स्थल पर बकरों की पूजा करने के उपरांत बाबा की गुफा में माथा टेकने जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक लगभग 25000 श्रद्धालु बाबा की गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
बाबा बालक नाथ न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा व्यवस्थाओं का जायजा लेती रहीं। मंदिर क्षेत्र में एडीबी प्रोजेक्ट में विकासात्मक कार्य चल रहे हैं, जिससे जागरण आदि करने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं दी गई। कुछ श्रद्धालु माइक स्पीकर लेकर बाबा का गुणगान करते दिखे।
Trending Videos
दियोटसिद्ध (हमीरपुर)। नववर्ष के आगाज पर श्रद्धालु सुबह ही मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए। श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे। लोग पौढ़ियों को चढ़ते जा रहे थे और साथ ही हर पौढ़ी पर माथा भी टेक रहे थे।
बादल छाए होने के कारण ठंड का प्रकोप भी अधिक बढ़ गया, लेकिन लोगों का जोश बरकरार रहा। दियोटसिद्ध में सुबह छह बजे से बाबा बालक नाथ की नगरी में वर्ष का अंतिम दिन होने के साथ नए वर्ष का आगाज होने पर लोग मंदिर पहुंचना शुरू हो गए। सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह की आरती में सत्संग हॉल श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। सुबह करीब छह बजे तक 200 लोग दर्शनों के लिए पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होना शुरू हो गई। आठ बजे तक लंबी लाइन लगना शुरू हो गई। दोपहर एक बजे तक आठ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद लिया।
पैदल यात्रियों सहित गाड़ियों से भी श्रद्धालु आ रहे थे। गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग में दिशा-निर्देश देते पुलिस कर्मचारी देखे गए। बाबा बालक नाथ न्यास द्वारा बैरियर नंबर एक से लेकर गेट नंबर पांच तक पांच फ्री टैक्सियां उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें दिव्यांग श्रद्धालु फ्री सेवा का लाभ उठाते दिखे।
बैरियर नंबर दो से लेकर सराय नंबर 9 की पार्किंग तक केवल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति है। यह पास बाबा बालक नाथ न्यास द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। इस सुविधा का करीब 300 वाहन चालकों ने लाभ उठाया। सराय नंबर नौ पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए न्यास प्रशासन द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई है। न्यास के लंगर हॉल में सभी कर्मचारियों को खाना वितरित करने के लिए खास दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिनके तहत सिर पर टोपी, मुंह पर मास्क व हाथों में दस्ताने पहनने को कहा गया है।
मंदिर परिसर को पांच सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं। श्रद्धालु शॉपिंग कांप्लेक्स की बेसमेंट में बने बकरा स्थल पर बकरों की पूजा करने के उपरांत बाबा की गुफा में माथा टेकने जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक लगभग 25000 श्रद्धालु बाबा की गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
बाबा बालक नाथ न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा व्यवस्थाओं का जायजा लेती रहीं। मंदिर क्षेत्र में एडीबी प्रोजेक्ट में विकासात्मक कार्य चल रहे हैं, जिससे जागरण आदि करने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं दी गई। कुछ श्रद्धालु माइक स्पीकर लेकर बाबा का गुणगान करते दिखे।

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में माथा टेकने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद