सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   This year, major projects in education, health and transport will take off.

Hamirpur (Himachal) News: इस साल शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन में बड़े प्रोजेक्ट को लगेंगे पंख

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Thu, 01 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
This year, major projects in education, health and transport will take off.
बाल स्कूल हमीरपुर। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। नववर्ष हमीरपुर जिले के लिए नई उम्मीदों और बड़े विकास कार्यों का संदेश लेकर आया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, परिवहन, पर्यटन और शहरी विकास से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स वर्ष 2025–26 में जमीन पर उतरने की उम्मीद है।
Trending Videos

केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं, जिससे जिले की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने की संभावना है। मटौर–शिमला फोरलेन के तहत चीलबाहल से कोहली तक 17 किलोमीटर टूलेन पैच का कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पूरा होते ही हमीरपुर से कांगड़ा का सफर और सुगम व सुरक्षित हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रोजगार के क्षेत्र में भी नया साल युवाओं के लिए राहत लेकर आया है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर को नई भर्ती एजेंसी मिल चुकी है। करीब 25 पोस्ट कोड विज्ञापित किए जा चुके हैं, जिनके तहत लगभग 3500 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा भंग आयोग के समय जारी 80 पोस्ट कोड के करीब 1500 पदों पर भी जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।


नादौन और सुजानपुर में पर्यटन को लगेंगे नए पंख
नादौन में पर्यटन विभाग का पांच सितारा होटल अप्रैल 2026 तक तैयार हो जाएगा। 43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस होटल से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रोजेक्ट पर खर्च की जा रही राशि एशियन विकास बैंक से प्राप्त हो रही है। वहीं, सुजानपुर में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। यहां पैराग्लाइडिंग के ट्रायल सफल हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिलने की संभावना है। वहीं, बड़सर में 132 करोड़ की पेजयल योजना का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इससे बड़सर की दर्जनों पंचायतों को गोबिंदसागर से जलापूर्ति होगी।

पहला विज्ञान समर्पित कॉलेज होगा शुरू
एजुकेशन हब हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पहला विज्ञान समर्पित कॉलेज शुरू होने की उम्मीद है। अणु स्थित डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं चलेंगी, जबकि कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को बाल स्कूल हमीरपुर के भवन में शिफ्ट किया जाएगा। कन्या स्कूल हमीरपुर में छात्र और छात्राएं एक साथ पढ़ाई करेंगे और दोनों स्कूलों का विलय किया जाएगा।

डे-बोर्डिंग स्कूलों का सपना होगा साकार
नादौन और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों में निर्माणाधीन डे-बोर्डिंग स्कूलों का कार्य मार्च तक पूरा होगा। अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के साथ प्राथमिक विंग में दाखिले शुरू होंगे। यहां जेबीटी शिक्षकों के साथ एनटीटी (नर्सरी ट्रेंड टीचर) की भी नियुक्ति की जाएगी।

नाबार्ड पुलों से सुगम होगा परिवहन
उपमंडल भोरंज में सीर खड्ड (मंडी–हमीरपुर मार्ग), नगरोटा गाजियां में चैंथ खड्ड, जमली और गुधवीं खड्ड पर बन रहे पुलों को 2026 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही बस्सी–तताहर वाया बैलग, सुलगवान–कैहरवीं वाया बस्सी और बढ़ार–झनिक्कर सड़क का निर्माण भी पूरा होगा।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती
हमीरपुर के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान मेडिकल कॉलेज को जोलसप्पड़ में नया कैंपस मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2026 में यहां ओपीडी सेवाएं शुरू हो सकती हैं। मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब और इंटीग्रेटेड पब्लिक लैब की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी। इसके अलावा कांगू में खंड सार्वजनिक स्वास्थ्य इकाई, भोरंज अस्पताल में न्यू बॉर्न सिक यूनिट तथा भोरंज और टौणी देवी अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू होने की संभावना है।

नगर निगम को मिल सकती है 150 करोड़ की सौगात
नगर निगम हमीरपुर को केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना के तहत करीब 150 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस राशि से जिला मुख्यालय हमीरपुर का कायाकल्प किया जाएगा। योजना का खाका तैयार कर प्रस्ताव को प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र को भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed