{"_id":"68c47c82c3764c6966034435","slug":"500-teachers-from-india-and-abroad-presented-research-papers-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-166563-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: देश विदेश से 500 अध्यापकों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: देश विदेश से 500 अध्यापकों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन

सुजानपुर महाविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर शिक्षाविद। स्रोत: संस्थान
विज्ञापन
सुजानपुर(हमीरपुर)। राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में पर्यावरण सतत विकास और आपदा प्रबंधन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में नादौन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल गौतम बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित हुए।
उन्होंने महाविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक जागरूकता वाले कार्यक्रमों को करने का आह्वान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में देश और विदेश से 500 अध्यापकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत प्रस्तुत किए।
इसके उपरांत इस सम्मेलन के संयोजक प्रो. राजीव ठाकुर ने सम्मेलन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तदोपरांत प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए विभिन्न विषयों के आचार्यों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार भनवाल ने सम्मेलन में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदेश, देश और विदेश से जुड़े हुए समस्त प्रतिभागियों का इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन पौधरोपण के साथ हुआ।

Trending Videos
उन्होंने महाविद्यालय को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक जागरूकता वाले कार्यक्रमों को करने का आह्वान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में देश और विदेश से 500 अध्यापकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत प्रस्तुत किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके उपरांत इस सम्मेलन के संयोजक प्रो. राजीव ठाकुर ने सम्मेलन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। तदोपरांत प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए विभिन्न विषयों के आचार्यों के लिए पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार भनवाल ने सम्मेलन में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदेश, देश और विदेश से जुड़े हुए समस्त प्रतिभागियों का इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन पौधरोपण के साथ हुआ।