सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Aadhaar card became a means for Aman to meet his family.

Hamirpur (Himachal) News: अमन के लिए आधार कार्ड बना परिजनों से मिलने का सहारा

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Sun, 21 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
Aadhaar card became a means for Aman to meet his family.
बिहार के बेगुसराय में परिजनों के साथ अमन। स्रोत विभाग
विज्ञापन
हमीरपुर। आधार कार्ड केवल एक पहचान नहीं है, बल्कि परिजनों से बिछड़े हुए लोगों को आपस में मिलाने का भी एक जरिया बन रहा है। जुलाई में ऊना जिले में मिले दस वर्षीय अमन को बाल कल्याण समिति हमीरपुर ने उसके परिजनों से बिहार के बेगुसराय में मिला दिया है।
Trending Videos

जुलाई में ऊना रेलवे स्टेशन के समीप लोगों को अमन मिला। इसके बाद उन्होंने बाल कल्याण समिति को सूचित किया। समिति ने अमन का रेस्क्यू कर उसे बाल कल्याण समिति के पास भेजा। जहां पर प्रारंभिक पूछताछ के बाद समिति ने मंडी ओपन शेल्टर में भेजा। वहां पर दो माह के बाद कमेटी ने उसे बाल आश्रम सुजानपुर में रहने के लिए भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद आश्रम में अमन के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जब आश्रम की टीम आधार केंद्र में पहुंची तो वहां पर आधार कार्ड नहीं बना। समिति को पता चला कि बच्चे का पहले ही आधार कार्ड बना हुआ है। इसके बाद उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने आधार कार्ड के रीजनल कार्यालय चंडीगढ़ में बच्चे का एड्रेस पता किया तो वहां पर पुष्टि हुई कि वह बिहार का रहने वाला है।
इसके बाद कमेटी ने बाल कल्याण समिति बेगुसराय बिहार में संपर्क किया। इसके बाद औपचारिकताएं पूरी करते हुए बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ अमन को बिहार के लिए रवाना किया और बेगुसराय भेजा। बच्चे को लेने के लिए परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। परिजनों ने बताया कि अमन जुलाई माह में गांव के लोगों के साथ ट्रेन में बैठकर ऊना पहुंचकर भटक गया था।

कोट

बच्चे को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचा दिया गया है। पांच माह पूर्व ऊना रेलवे स्टेशन पर दस वर्षीय अमन लोगों को भटकते हुए मिला था। इसके बाद बाल कल्याण समिति के प्रयासों से वह परिजनों से मिल पाया है। -कुलदीप सिंह चौहान, डीसीपीओ, हमीरपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article