{"_id":"694704d5c63e7aa24f08c943","slug":"the-potholes-were-filled-with-mud-and-people-said-at-least-they-could-have-patched-them-with-tar-how-long-will-the-mud-last-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-177436-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: गड्ढों में भरी मिट्टी, लोग बोले- कम से कम तारकोल से पैच वर्क कर देते, मिट्टी कितने दिन टिकेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: गड्ढों में भरी मिट्टी, लोग बोले- कम से कम तारकोल से पैच वर्क कर देते, मिट्टी कितने दिन टिकेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विक्की शर्मा
विज्ञापन
बड़सर (हमीरपुर)। हद है यार, कम से कम तारकोल से पैच वर्क ही कर देते। यह मिट्टी कितने दिन तक टिकेगी, वाहनों के पहियों से उड़कर यह धूल लोगों को ही परेशान करेगी। ये कहना है उन वाहन चालकों का, जो प्रतिदिन बड़सर से गाहलियां वाया जोल सड़क पर प्रतिदिन सफर करते हैं।
इन वाहन चालकों का कहना है कि करीब दस किलोमीटर सड़क पर लगभग सात वर्षों से टारिंग नहीं हो पाई है। सड़क पर गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। वाहन चालकों ने रोष जताते हुए कहा कि विभाग ने लोगों के आंसू पोछते हुए इस पर पक्का पैच वर्क करने के स्थान पर मिट्टी डालकर अपनी नाकामियाें को छिपाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि सड़क की हालत को सुधारने के लिए लगातार लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया जा रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों को भरने के लिए एक टिपर और जेसीबी मौके पर भेज दी, लेकिन हैरत इस बात की है कि इसमें तारकोल के स्थान पर मिट्टी भरी जा रही है, जो कि वाहन गुजरने पर हवा में उड़ रही है।
इसके अलावा अगर बारिश होती है, तो यह मिट्टी कीचड़ में तबदील हो जाएगी और यह समस्या सुलझने के स्थान पर और अधिक उलझ जाएगी, जो वाहन चालकों की समस्या को और अधिक बढ़ा देगी।
क्या कहते हैं वाहन चालक :-
जोल गाहलियां सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है। विभाग इसे पक्का करने के लिए रुचि नहीं दिखा रहा है। अब विभाग ने टारिंग करने के स्थान पर इसे मिट्टी से भरना शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। -विक्की शर्मा, वाहन चालक
वाहन चालक टैक्स भरते हैं, लेकिन धरातल पर सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। हैरानी की बात है कि इस सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है। कम से कम पक्का पैच वर्क कर देते तो भी लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती थी। -अनिल शर्मा, प्रधान, टैक्सी यूनियन मैहरे
विभाग अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गड्ढों में मिट्टी डलवा रहा है। पहले गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब थे, अब मिट्टी उड़कर लोगों के मुंह पर लगेगी। समझ नहीं आता है कि विभाग अपने कर्तव्य से मुंह क्यों मोड़ रहा है। -रवि कुमार, टैक्सी चालक
इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। विभाग ने मिट्टी डालकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली है। विभाग को चाहिए कि वह सड़क पर टारिंग करे, क्योंकि पिछले लंबे समय से इस सड़क पर टारिंग नहीं हुई है। -शुभम, स्थानीय निवासी
जोल-गाहलियां सड़क के सुधारीकरण के लिए बजट को डिजास्टर मद में लाया जाएगा। बजट स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल विभाग अपने स्तर पर सड़क पर बने गड्ढों को मिट्टी से भरने का अस्थायी कार्य कर रहा है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। -डीसी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बड़सर
Trending Videos
इन वाहन चालकों का कहना है कि करीब दस किलोमीटर सड़क पर लगभग सात वर्षों से टारिंग नहीं हो पाई है। सड़क पर गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। वाहन चालकों ने रोष जताते हुए कहा कि विभाग ने लोगों के आंसू पोछते हुए इस पर पक्का पैच वर्क करने के स्थान पर मिट्टी डालकर अपनी नाकामियाें को छिपाने की कोशिश की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सड़क की हालत को सुधारने के लिए लगातार लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया जा रहा है, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। शनिवार को लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों को भरने के लिए एक टिपर और जेसीबी मौके पर भेज दी, लेकिन हैरत इस बात की है कि इसमें तारकोल के स्थान पर मिट्टी भरी जा रही है, जो कि वाहन गुजरने पर हवा में उड़ रही है।
इसके अलावा अगर बारिश होती है, तो यह मिट्टी कीचड़ में तबदील हो जाएगी और यह समस्या सुलझने के स्थान पर और अधिक उलझ जाएगी, जो वाहन चालकों की समस्या को और अधिक बढ़ा देगी।
क्या कहते हैं वाहन चालक :-
जोल गाहलियां सड़क की हालत बहुत ही दयनीय है। विभाग इसे पक्का करने के लिए रुचि नहीं दिखा रहा है। अब विभाग ने टारिंग करने के स्थान पर इसे मिट्टी से भरना शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ जाएंगी। -विक्की शर्मा, वाहन चालक
वाहन चालक टैक्स भरते हैं, लेकिन धरातल पर सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है। हैरानी की बात है कि इस सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है। कम से कम पक्का पैच वर्क कर देते तो भी लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती थी। -अनिल शर्मा, प्रधान, टैक्सी यूनियन मैहरे
विभाग अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गड्ढों में मिट्टी डलवा रहा है। पहले गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब थे, अब मिट्टी उड़कर लोगों के मुंह पर लगेगी। समझ नहीं आता है कि विभाग अपने कर्तव्य से मुंह क्यों मोड़ रहा है। -रवि कुमार, टैक्सी चालक
इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। विभाग ने मिट्टी डालकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली है। विभाग को चाहिए कि वह सड़क पर टारिंग करे, क्योंकि पिछले लंबे समय से इस सड़क पर टारिंग नहीं हुई है। -शुभम, स्थानीय निवासी
जोल-गाहलियां सड़क के सुधारीकरण के लिए बजट को डिजास्टर मद में लाया जाएगा। बजट स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल विभाग अपने स्तर पर सड़क पर बने गड्ढों को मिट्टी से भरने का अस्थायी कार्य कर रहा है, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। -डीसी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग बड़सर

विक्की शर्मा

विक्की शर्मा

विक्की शर्मा

विक्की शर्मा