{"_id":"6947050b52c512a1830dd2a4","slug":"online-applications-for-scholarship-schemes-can-be-made-till-24th-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-177428-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 24 \nतक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 24 तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दी गई है। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने जानकारी दी।
उन्होंने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों तथा मुख्यध्यापकों को सभी पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन और त्रुटिपूर्ण आवेदनों की पुनः ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 26 दिसंबर तक पूरी की जानी है। सभी स्कूल प्रमुख इस प्रक्रिया को 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके।
वहीं, अगर स्कूल स्तर पर छात्रवृत्ति का कोई भी मामला लंबित रहता है, सत्यापित या पुनः सत्यापित नहीं होता है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो स्कूल प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दी गई है। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने जानकारी दी।
उन्होंने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं और उच्च पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों तथा मुख्यध्यापकों को सभी पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर सभी आवेदनों की वेरिफिकेशन और त्रुटिपूर्ण आवेदनों की पुनः ऑनलाइन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 26 दिसंबर तक पूरी की जानी है। सभी स्कूल प्रमुख इस प्रक्रिया को 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लें, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके।
वहीं, अगर स्कूल स्तर पर छात्रवृत्ति का कोई भी मामला लंबित रहता है, सत्यापित या पुनः सत्यापित नहीं होता है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है, तो स्कूल प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।