सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Agniveer recruitment rally will be held on the synthetic track in Anu hamirpur from March 9th to 17th

Agniveer Bharti Rally: सिंथेटिक ट्रैक अणु में 9 से 17 मार्च तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली, इतने युवा लेंगे भाग

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 23 Jan 2026 06:53 PM IST
विज्ञापन
सार

जिला हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक अणु में 9 से 17 मार्च तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के तीन हजार युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और दस्तावेजों की स्क्रीनिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर...

Agniveer recruitment rally will be held on the synthetic track in Anu hamirpur from March 9th to 17th
Agniveer recruitment rally - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिंथेटिक ट्रैक अणु में 9 से 17 मार्च तक अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में तीन जिलों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके तीन हजार युवा भाग लेंगे।तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को हमीर भवन में विभिन्न विभागों व थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों ने बैठक की।

Trending Videos


उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि भर्ती रैली की अवधि 5 से 18 मार्च तक रहेगी। 8 मार्च तक का समय तैयारियों के लिए रखा गया है। वास्तविक भर्ती प्रक्रिया 9 से 17 मार्च तक होगी और 18 मार्च को रिजर्व दिन रखा गया है। भर्ती रैली में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के तीन हजार युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और दस्तावेजों की स्क्रीनिंग होगी। बैठक में रैली स्थल पर बिजली, पानी, अग्निशमन, शौचालय एवं सफाई, मेडिकल, इंटरनेट, कंप्यूटर्स-प्रिंटर्स और अन्य सुविधाओं, पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती को लेकर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


भर्ती प्रक्रिया के लिए सेना से 200 अधिकारियों एवं सैनिकों के रहने की व्यवस्था होगी। उम्मीदवारों दस्तावेजों की स्क्रीनिंग के लिए शिक्षा विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, आईटीआई और अन्य शिक्षण संस्थानों से भी अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पात्र उम्मीदवारों की मैदान में एंट्री तड़के से ही शुरू हो जाएगी। इसलिए सभी विभागों को इसी समय के अनुसार तैयारी करनी होगी। भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपनी शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाइयों के प्रयोग और रैली स्थल के आसपास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

बैठक में सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल श्रीधर राजन ने भर्ती रैली और इससे संबंधित विभिन्न प्रबंधों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा, एसी टू डीसी चिराग शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed