सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   Attempt to obstruct military honour unfortunate: Jairam

सैनिक सम्मान में बाधा का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Fri, 16 Jan 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
Attempt to obstruct military honour unfortunate: Jairam
सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस
विज्ञापन
सुजानपुर (हमीरपुर)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों ने सैनिक सम्मान जैसे पुनीत कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है, जो कि हैरान करने करने वाला व दुर्भाग्यपूर्ण है।
Trending Videos

उन्होंने कहा कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक सैनिकों के लिए असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहा था और पूर्व सैनिकों एवं आम लोगों को कार्यक्रम में शामिल न होने की सलाह दे रहा था। वे लोग ही ऐसा कर सकते हैं, जिनके मन में सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान नहीं है। समारोह में पूर्व सैनिकों की ओर से भव्य परेड का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से सुजानपुर चौगान में वीरवार को आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा यह समारोह पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा और उनके पुत्र अभिषेक राणा का सैन्य वर्ग के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक है।
समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं, मेवाड़ राजघराने से ताल्लुक रखने वाले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हिमाचल शूरवीरों की धरती है और सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष पूर्व सैनिकों के सम्मान में सेना दिवस मनाया जाना गर्व की बात है।
समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, विधायक सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, कारगिल वॉर हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर, भोरंज की पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, विजय अग्निहोत्री, विधायक होशियार सिंह, केएल ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो, मुल्क राज प्रेमी, रवि ठाकुर, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ऊंट और घुड़सवार रहे आकर्षण का केंद्र
परेड में ऊंट और घोड़ों पर सवार टुकड़ियां भी शामिल रहीं। जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सैनिकों की टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया, जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में वीर नारियां, पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


ओपन जीप में चौगान पहुंचे अतिथि
बस स्टैंड के समीप ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों को पगड़ियां पहनाई गईं। इसके बाद अतिथि ओपन जीप में सवार होकर चौगान स्थित कला मंच तक पहुंचे। इस दौरान पूर्व सैनिक घोड़ों और ऊंटों पर सवार रहे। समारोह में राजस्थान के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।


अंदर घुसकर मारता है आज का भारत : लक्ष्यराज
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि आज का भारत अंदर घुसकर मारता है। अब दुश्मन की गोली का इंतजार नहीं किया जाता, बल्कि कार्रवाई के बाद यह बताया जाता है कि कितने दुश्मन ढेर किए गए। विश्व का हर देश भारत से मिलने को उत्सुक है। यह सदी हिंदुस्तान की है। महाराणा प्रताप का जो कर्तव्य था, वही कर्तव्य आज भारतीय सेना निभा रही है।


सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का दिन : राजेंद्र राणा
सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के संस्थापक एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सेना दिवस सभी वीर सैनिकों को समर्पित है और यह सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। ट्रस्ट ने सबसे पहले कारगिल बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित किया। ट्रस्ट अध्यक्ष अभिषेक राणा ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

इन्हें किया गया सम्मानित
बलिदानी विंग कमांडर नमांश सयाल और सिपाही अंकुश ठाकुर (मरणोपरांत) को शान-ए-हिंद पुरस्कार से नवाजा गया। चिकित्सा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया। शान-ए-हिमाचल अवार्ड आईटीबीपी के सेवानिवृत्त कमांडेंट सुदेश कुमार राणा, समाज कल्याण क्षेत्र में सरबजीत सिंह बॉबी, पहाड़ी साहित्यकार विनोद भावुक, कृषि क्षेत्र में सेवानिवृत्त कर्नल प्रकाश चंद राणा और फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर कमला देवी को प्रदान किए गए।

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

सरबजीत सिंह बॉबी को सम्मानित करते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर। संस

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed