{"_id":"696a0e7ee3358baf05082c20","slug":"video-suresh-kumar-said-there-should-be-wide-publicity-of-welfare-schemes-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: सुरेश कुमार बोले- कल्याणकारी योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: सुरेश कुमार बोले- कल्याणकारी योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार
जिला कल्याण समिति की बैठक गुरुवार को हमीर भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सुरेश कुमार ने की। उन्होंने कहा सभी योजनाओं का आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। पिछले वित्त वर्ष के दौरान जिला में विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य योजनाओं के माध्यम से कुल 96.06 करोड़ रुपये खर्च किए गए तथा चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाही में 68.62 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जिला में लगभग 52,322 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। इसी वित्त वर्ष में पेंशन के 1795 नए मामले, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 62 दंपती को 30.75 लाख, दिव्यांग विवाह अनुदान योजना के तहत सात दंपती को दो लाख और 70 दिव्यांग विद्यार्थियों को 6.39 लाख की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 50 परिवारों को कुल दस लाख, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के 21 गरीब परिवारों को स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख और मुख्यमंत्री ने विधवा और एकल नारियों को मकान निर्माण के लिए विशेष रूप से तीन लाख का अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया है। जिला में 102 महिलाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। ये सभी मामले मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिए गए हैं। बैठक में महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की गई। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने समिति के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी। समिति के सचिव एवं जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने सभी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।