{"_id":"6968e69822f874ad8a07f61f","slug":"governor-shiv-pratap-shukla-said-pm-is-also-concerned-about-increasing-drug-problem-in-hp-it-won-t-stop-with-s-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बोले- हिमाचल में बढ़ते नशे पर पीएम भी चिंतित, भाषणों से नहीं रुकेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बोले- हिमाचल में बढ़ते नशे पर पीएम भी चिंतित, भाषणों से नहीं रुकेगा
संवाद न्यूज एजेंसी, सुजानपुर (हमीरपुर)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
सार
सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशा भाषणों से नहीं रुकने वाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल संबोधित करते हुए।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशा भाषणों से नहीं रुकने वाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करिये। जनता को जागरूक करने से ही इस कुरीति को खत्म किया जा सकता है।
Trending Videos
वहीं, नारी शक्ति इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। वह परिवार में बच्चों पर निगरानी रखकर नशे के चलन के खात्मे में अहम भूमिका निभा सकती है। सेना दिवस के उपलक्ष्य पर सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने यह चिंता जाहिर की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल में नशे के खात्मे के लिए उन्हें पीएम ने निर्देशित किया है कि लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में निक्षय मित्र बनकर हिमाचल और देश को टीबी मुक्त करने में सहयोग करें। सरकार कह रही है कि इन मामलों में कमी आई है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने ट्रस्ट के प्रयासों को सराहते हुए नशे के खिलाफ अभियान और टीबी मुक्त अभियान को ट्रस्ट के कार्यों में शामिल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोग राजनीति के लिए कार्यक्रम करते हैं, लेकिन पूर्व विधायक राजेंद्र राणा समाज के लिए राजनीति कर रहे हैं। यही होना चाहिए। जब समाज और देश होगा, तभी सबका आस्तित्व है। राज्यपाल ने सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 जनवरी का यह दिन हमें भारतीय सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का स्मरण कराता है। कृतज्ञ राष्ट्र देश की सीमाओं की रक्षा में समर्पित सभी वीर जवानों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नमन करता है।